नगर निगम शहर के सभी फूटपाथ अतिक्रमण से मुक्त करेंगा, आज से शुरु होगा अभियान
इंदौर । शहर में मुख्य मार्ग एवं कॉलोनियों की मेन रोड पर फल-सब्जी के ठेले लगाने और मुख्य बाजारों में दुकान के बाहर फुटपाथ पर कब्जे करने के साथ कपड़े टांगने वाले दुकानदारों को इस तरह अतिक्रमण न करने को लेकर समझाया जाएगा। समझाईश के बाद नहीं मानने पर नगर निगम रिमूवल विभाग कार्रवाई करेगा। ठेले वाले और दुकानदारों को समझाईश देने के साथ राजबाड़ा, गोपाल मंदिर रोड और सीतलामाता बाजार सहित प्रमुख मार्गों के फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की मुहिम आज से शुरू की जाएगी।
नगर निगम ने शहर के सभी फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही प्रारंभ कर रहा है। इसके लिए शहर के मुख्य मार्गों के फुटपाथ व सड़क पर फल-सब्जी के ठेले लगाने वाले लोगों को समझाईश दी जाएगी कि एक जगह खड़े न होकर घूमकर अपनी सामग्री बेचें । इसबे बाद न मानने पर निगम कार्रवाई करेगा। कुशवाह नगर, प्रजापत नगर, द्वारकापुरी, इतवारिया बाजार, चंदन नगर, मूसाखेड़ी रोड, तिलक नगर, जाएगी। राजबाड़ा, गोपाल मंदिर, बंगाली चौराहा के आसपास की सीतला माता बाजार सहित शहर के बस्तियों सहित शहर की सभी सघन सभी प्रमुख मार्गों पर दुकान के बाहर बस्तियों और कॉलोनियों में मार्ग पर फुटपाथ पर सामान रखने वाले ठेले एवं सामग्री रख कर व्यापार करने दुकानदारों को समझाईश देंगे। नहीं
बैठक खत्म होते ही निकले होर्डिंग- पोस्टर हटाने
निगम रिमूवल और कोंदवाड़ा विभाग के अफसर व कर्मचारियों की बैठक कल राजस्व समिति प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने रखी। बैठक में रिमूवल विभाग के प्रभारी अधिकारी अश्विन जनवदे, सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे, विनीत तिवारी, समस्त जोन के रिमूवल और कोंदवाडा सुपर वाइजर सहित दल प्रभारी मौजूद थे। फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने, प्रमुख बाजारों और मार्गों पर व्यवस्थित यातायात परिवहन, मार्ग संकेतक, जेन्ट्री गेट, बिजली खंबों, डिवाइडरों पर लगने वाले फ्लैक्स व होर्डिंग हटाने के आदेश दिए गए। बैठक खत्म होने के बाद ही रिमूवल विभाग की एक टीम शहर में निकली और बड़ी संख्या में होर्डिंग-फ्लैक्स को हटाया गया।
इंदौर
पहले समझाइश दी जाएंगी, नहीं माने तो फिर होगी कार्रवाई
- 18 May 2023