Highlights

इंदौर

पीएमएवाय के मकान बेचने को उद्योगपतियों के भरोसे निगम

  • 17 Dec 2021

कर्मचारियों को मकान दिलवाने के लिए साइट्स पर बुलाकर दिखाएंगे बिल्डिंग
इंदौरञ  प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाय) के तहत बन रही बिल्डिंगों में नगर निगम को बुकिंग नहीं मिल पा रही हैै। जबकि इन्हें बनाने में नगर निगम का काफी पैसा उलझ गया है। ऐसे मेें अब नगर निगम अब इन बिल्डिंगों में बने फ्लैट्स को बेचने के लिए उद्योगपतियों के भरोसे हैं। नगर निगम उद्योगपतियों को पीएमएवाय की साइट्स पर बुलवा रही है। ताकि वे अपने कर्मचारियों को फ्लैट्स लेने के लिए राजी करवा सकें।
सभी आवासहिनों को मकान देने की केंद्र सरकार की योजना के तहत ये बिल्डिंग बनाई गई हैं। इंदौर में अभी तक 20 हजार फ्लैट्स तैयार हो चुके हैं। लेकिन इनमें से केवल 5 हजार ही फ्लैट्स की ही बुकिंग हुई है। ऐसे में नगर निगम अब अपने फ्लैट्स की बुकिंग के लिए नया तरीका अपना रही है। नगर निगम ने बायपास पर राऊ के नजदीक बन रही दो साइट्स सिलिकॉन सिटी और ओमेक्स के पास की साइट्स पर मौजूद 1 हजार से ज्यादा फ्लैट्स को बेचने के लिए उद्योगपतियों को बुलाया है। शुक्रवार को वे साइट्स पर जाकर बिल्डिंग देख सकेंगे। यहां पर उन्हें बिल्डिंग में किए जाने वाले कामों की भी जानकारी दी जाएगी। निगम को उम्मीद है कि शहर के उद्योगपति अपनी फैक्ट्री, कारखाना व व्यवसायिक संस्थानो में कार्यरत मजदूरों व कर्मचारियो के लिए फ्लैट्स की बुकिंग कराने में मदद करेंगे। निगम के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा के मुताबिक हम उद्योगपतियों को इस बात की छूट दे रहे हैं कि यदि वे अपने कर्मचारियों को मकान देना चाहते हैं तो वे बल्क में फ्लैट्स की बुकिंग करवा सकते हैं, या फिर वे कर्मचारियों के नाम से भी बुकिंग करवा सकते हैं।