इंदौर। सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां वे पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के कार्यक्रम में वर्चुअली रूप से शामिल हुए। सीएम के आने के पूर्व भाजपा के कुछ नेता भी एयरपोर्ट पहुंचे। जहां वे सीएम के साथ इस आयोजन में वर्चुअली रूप में शामिल हुए। आयोजन में शामिल होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर रवाना हुए।
सीएम शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा सोमवार दोपहर को इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां वे पीएम नरेंद्र मोदी के आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन कार्यक्रम में वर्चुअली रूप से शामिल हुए। सीएम के आने के पहले भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ.राजेश सोनकर, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, भाजपा नेता गोलू शुक्ला सहित भाजपा के कुछ नेता एयरपोर्ट पहुंचे। इस आयोजन को लेकर एयरपोर्ट पर सारी आवश्यक तैयारी पहले ही कर ली गई थी। जिसके बाद सीएम चौहान के साथ भाजपा के नेता व कुछ अधिकारी भी वर्चुअली रूप से इस आयोजन में शामिल हुए। करीब एक घंटा यहां रुकने के बाद सीएम इंदौर से अलीराजपुर के लिए रवाना हुए।
पीसी सेठी अस्पताल और कलेक्टर ऑफिस में की थी व्यवस्था
इधर, सीएम शिवराज सिंह चौहान के आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो ओर स्थानों पर भी आवश्यक व्यवस्था की थी। यह आवश्यक व्यवस्था पीसी सेठी अस्पताल और कलेक्टर ऑफिस के एनआईसी रुम में की गई थी। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह प्लान में बदलाव के बाद एयरपोर्ट पर तैयारी की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने बताया कि आयोजन के पूर्व सीएम ने यहां भोजन भी किया। इसके साथ ही भाजपा नेताओं से औपचारिक मुलाकात की।
इंदौर
पीएम का आयोजन:इंदौर एयरपोर्ट से वर्चुअली शामिल हुए सीएम, भाजपा नेताओं से की औपचारिक चर्चा
- 26 Oct 2021