Highlights

भोपाल

पीएम ने शिवराज के नाम और काम से कन्नी काटी, भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ को कांग्रेस ने बताया जुमले का महाकुंभ, सुरजेवाला ने पांच पॉइंट में किया पलटवार

  • 26 Sep 2023

भोपाल। जंबूरी मैदान हुए भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद कांग्रेस ने पलटवार किया है।  दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- भाजपा का कार्यकर्ता महाकुंभ जुमले का महाकुंभ निकला।
सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने शिवराज के नाम और काम दोनों से कन्नी काट ली। उन्होंने कहा कि मोदी पिछले 18 साल में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई एक स्कीम का भी नाम नहीं गिना पाए। करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यकर्ता महाकुंभ फ्लॉप शो साबित हुआ। 10 लाख कार्यकर्ता जुटाने के लिए वाहन और सरकारी बसें लगा दीं। बावजूद कार्यकर्ता तो दूर, 50 हजार लोग भी जमा नहीं कर पाए।
सुरजेवाला ने कहा- कार्यक्रम में कई चौंकाने वाली बातें हुईं। प्रधानमंत्री ने शिवराज के नाम और काम दोनों से कन्नी काट ली। पीएम ने 18 साल में भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई एक स्कीम की भी चर्चा करना वाजिब नहीं समझा। क्योंकि प्रधानमंत्री जानते हैं कि शिवराज सरकार की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं। आयोजन के मंच पर दो झूठे नेता एक-दूसरे के झूठ पर तालियां बजाते रहे। मुंगेरीलाल के झूठे हसीन सपने देखते रहे। किसी तरह से मध्य प्रदेश की समझदार जनता भ्रमित हो जाए। मध्य प्रदेश के 8.5 करोड़ लोग प्रधानमंत्री के भाषणों के झूठ और शिवराज सरकार की जनता से लूट का जवाब जानना चाहते हैं। उसके पांच पहलू लेकर मैं आया हूं।
युवाओं ने 18 साल में भविष्य बर्बाद होते देखा-
सुरजेवाला ने कहा- प्रधानमंत्री ने युवा वोटर्स की चर्चा की। युवा वोटर्स ने 18 साल की भाजपा सरकार में क्या देखा? प्रधानमंत्री ने कहा कि पहली बार वोट दे रहे लोगों ने मध्य प्रदेश में तरक्की देखी, लेकिन सच क्या है? युवाओं ने पिछले 18 - 20 साल में व्यापम घोटाले में 23 प्रकार की भर्ती परीक्षा में एक करोड़ नौजवानों का भविष्य बर्बाद होते देखा। लाखों युवाओं ने पटवारी भर्ती परीक्षा में 15 -15 लाख का पेपर बिकते देखा। डीमैट और नर्सिंग कॉलेज घोटाले में 3 साल से जहां पेपर नहीं हुए, भविष्य बर्बाद होते देखा। शिक्षा की बबार्दी का यह मंजर भी देखा कि 18 साल के बाद भाजपा शासन के 18 साल के बाद 26 हजार सरकारी स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं। 29 हजार स्कूलों पर ही ताला लगाकर बंद कर दिए गए।
62 लाख उज्जवला बहनों के घर में धुआं भर दिया-
सुरजेवाला ने कहा- प्रधानमंत्री उज्ज्वला बहनों की चर्चा तो करते हैं, लेकिन यह भूल जाते हैं कि मध्य प्रदेश में 82 लाख उज्ज्वला बहनों में से 44 लाख ने पिछले साल मोदी और भाजपा निर्मित महंगाई के चलते एक सिलेंडर भी नहीं भरवा पाया। 18 लाख उज्ज्वला बहनें ऐसी हैं, जिन्होंने महंगाई के चलते केवल एक सिलेंडर भरवाया। यानी 82 में से 62 लाख उज्ज्वल बहनों के घरों में धुआं भरकर आप उज्ज्वला बहनों की बात करते हैं।
आयुष्मान योजना में मुर्दों का इलाज कर दिया
सुरजेवाला ने कहा- आयुष्मान योजना की प्रधानमंत्री ने चर्चा की। वो शायद भी कैग की रिपोर्ट भी पढ़ लेते। सीएजी की रिपोर्ट में बताया गया कि कोरोना के दौरान शिवराज के सरकार ने मुर्दों तक का इलाज कर दिया। किसानों की आमदनी की चर्चा हुई, लेकिन किसानों को आमदनी में बढ़ोत्तरी तो नहीं हुई, बल्कि दोगुना दर्द बढ़ गया। गेहूं की चर्चा हुई। काश! मध्य प्रदेश से आने वाले कृषि मंत्री से ही पीएम चर्चा कर लेते।
पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी आॅन एग्रीकल्चर ने कहा कि मध्य प्रदेश देश के चार राज्यों में से एक है, जहां 2015-16 के मुकाबले किसानों की आय कम हो गई। मध्य प्रदेश में अब किसानों की आय 23 रुपए प्रतिदिन है। यह हम नहीं, उनकी सरकार ही कह रही है।
अर्बन नक्सल का बयान- शिवराज सरकार की तरफ था पीएम का इशारा
पीएम द्वारा अर्बन नक्सल के बयान पर सुरजेवाला ने कहा - मध्य प्रदेश के भविष्य को ही शिवराज सरकार ने ठेकेदारों से मिलकर भ्रष्टाचार की बलि चढ़ा दिया। काश! प्रधानमंत्री महाकाल के ठेके की बात कर लेते। जहां मूर्तियां हवा में गिर रही हैं। जिन्होंने भगवान को नहीं बख्शा, वह किसको बख्शेंगे। प्रधानमंत्री जी, शायद शिवराज सरकार की तरफ इशारा कर रहे थे। गलती से बात कांग्रेस की कर रहे थे।
कांग्रेस के लोहे से देश का निर्माण हुआ
पीएम द्वारा कांग्रेस को जंग लगा लोहा बताने पर सुरजेवाला ने कहा- कांग्रेस का लोहा मजबूत है। कांग्रेस के लोहे ने इस देश को बनाया है मजबूत किया है। इस देश की संरचना की है। हमें चीन से लोहा लाकर मूर्तियां बनाने की जरूरत नहीं पड़ती। कांग्रेस ने कुबार्नी के लोहे से इस देश को सींचा है, सींचा था और सींचती रहेगी।