Highlights

राज्य

पीएम मोदी के कारण सडक़ें चकाचक, घर-घर नल

  • 27 Jun 2023

शहडोल के पकरिया में हफ्तेभर में लगे दो ट्रांसफॉर्मर; आयुष्मान कार्ड बने, लाड़ली बहना का रजिस्ट्रेशन भी
शहडोल। शहडोल जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर पकरिया गांव बीते दिनों के मुकाबले आज चमक रहा है। भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 जून को पकरिया आना कैंसिल हो गया है लेकिन गड्?ढों वाली सडक़ अब पक्की होकर चमचमा रही है। इसका काम रात-दिन चला। गांव में टिमटिमाती बिजली के दिन भी फिर गए हैं। हफ्ते भर में यहां 2 नए ट्रांसफर लग गए हैं। गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए आधा किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। अब यहां पाइपलाइन बिछ रही है। घर-घर नल लगने का काम शुरू हो गया है। गांव के हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बन गया है। हर पात्र महिला का लाड़ली बहना के लिए रजिस्ट्रेशन है। उनके अकाउंट में राशि भी पहुंच गई है।
इसी गांव में पीएम मोदी आदिवासी परंपरा के तहत जमीन पर बैठकर सरई की पत्तल में भोजन करने वाले थे। उन्हें भोजन कराने के लिए यहां 10 दिन तक लगातार रिहर्सल चली। आदिवासी परंपरा के 17 व्यंजन बनाए जा रहे थे। गांव के लोग कह रहे हैं कि उनके गांव का उद्धार हो गया।
अब न बिजली की किल्लत, न पानी की
गांव के चौराहे पर मिले युवा अजय कौल कहते हैं, ह्यसडक़ बन गई है, लाइट लग गई है, पानी की व्यवस्था हो गई है। दो-दो नए बोर हो गए हैं। पानी के लिए पहले हाईवे तक जाना पड़ता था, अब घर में ही पानी मिल रहा है।ö यहीं पीपल के पेड़ की छाया में बैठे मंगल कहते हैं, ह्यगांव के लोग खुश हैं। भले ही हम प्रधानमंत्री से मिल नहीं पाएंगे, लेकिन वो सब हो गया है, जो होना चाहिए।
गांव के दीपक चौधरी कहते हैं, ह्यसडक़ की पूरी मरम्मत हो रही है। डायवर्जन सडक़ें भी बन रही हैं। नए ट्रांसफॉर्मर लग गए हैं। पहले वोल्टेज लो था, लेकिन अब नए ट्रांसफॉर्मर लगने से यहां बिजली की किल्लत खत्म हो गई है।ö चौधरी बताते हैं, ह्यगांव के 3 टोले हैं। कुल 1 हजार घर हैं। 300 घरों में नल लग गए हैं। बाकी घरों में जल्दी ही नल लग जाएंगे।