Highlights

इंदौर

पीएम से मिले इंदौर के सिख नेता, नांदेड़ के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने की मांग

  • 21 Feb 2022

इंदौर। शहर के सिख समाज के लोगों ने समुदाय के पवित्र स्थल नांदेड़ के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है। दिल्ली में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने निवास पर देशभर के सिख समाजजनों एवं पदाधिकारियों के साथ एक बैठक रखी थी। इसमें इंदौर से समाज के दो सिख नेताओं ने प्रतिनिधित्व किया और कहा कि नांदेड समाज का एक ऐतिहासिक स्थल है। यहां के लिए इंदौर से सीधे फ्लाइट शुरू की जाए ताकि समाज के लोगों को इसका फायदा मिले।
इंदौर के केंद्रीय गुरु सिंह सभा और छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष हरपाल सिंह भाटिया (मोनू) और मनजीतसिंह भाटिया (रिंकू) भी देशभर के सिख समाज के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री से मिलने गए थे। वहां प्रधानमंत्री के साथ बहुत सौहार्दपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सिख समुदाय के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। हरपालसिंह ने प्रधानमंत्री को इंदौर से नांदेड से सीधी फ्लाइट की जरूरत से अवगत कराया। मनजीत सिंह ने कहा कि पीएम ने उनसे शहर के बारे में पूछा तो उन्होंने कोरोना काल में शहर के गुरुद्वारों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री को जानकारी दी कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में शहर के 32 गुरुद्वारों के माध्यम से गरीबों को भोजन उपलब्ध कराया गया। इस मौके अन्य सिख नेताओं ने भी अपने शहर के बारे में उन्हें जानकारी दी।