इंदौर। सिलावटपुरा रोड गंगवाल बस स्टैंड से चौड़ीकरण में शामिल है। यहां की मस्जिद के पास लगे तीन खतरनाक मकानों को जेसीबी और पोकलेन मशीन से ढहा दिया गया। गंगवाल बस स्टैंड से सरवटे बस स्टैंड के बीच अब भी दर्जनों मकान, मंदिर, मस्जिद, दरगाह बाधा बने हुए हैं। इसी तरह कई जर्जर मकान भी अब तक पीछे नहीं हटे हैं। इन्हें अब नगर निगम जेसीबी और पोकलेन की मदद से गिराया जा रहा है। सिलावटपुरा, नयापीठा, मच्छी बाजार में अब भी दो दर्जन मकान ऐसे है जो कभी भी गिर सकते हैं। मच्छी बाजार से मकान हट जाने से नदी साफ साफ दिखाई देने लगी है लेकिन अटाला बाजार अब भी ज्यों का त्यों सड़क पर ही लग रहा है। इंदौर में पहले सैकड़ों की संख्या में गुमटियां थी जिनकी संख्या घटी तो अब फुटपाथ पर व्यापार करने वालों की संख्या गिनी चुनी नहीं हजारों में पहुंच गई है। गांधी नगर, बिजासन से लेकर नेमावर रोड, खंडवा रोड और देवास नाका मांगल्या से लेकर महू तक फुटपाथ व सड़कों पर हजारों की संख्या में कब्जे हो गए हैं। ट्रैफिक में बाधा होती है। हादसों का डर रहता है लेकिन किसी को जान की चिंता नहीं है।
इंदौर
पोकलेन और जेसीबी से तीन खतरनाक मकान तोड़े
- 15 Mar 2022