नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अगले हफ्ते सुनवाई होगी. शुक्रवार को चीफ जस्टिस एनवी. रमना की बेंच के सामने इस मामले को उठाया गया. जिसपर चीफ जस्टिस ने कहा है कि वह अगले हफ्ते इस मामले को सुनेंगे.
वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को जस्टिस रमना के सामने इस मुद्दे को उठाया, उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार एन. राम द्वारा दाखिल याचिका का ज़िक्र किया. जिसपर चीफ जस्टिस ने कहा कि वह अगले हफ्ते इस मामले की सुनवाई करेंगे.
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा इस मामले का खुलासा किया गया था. इज़रायली सॉफ्टवेयर पेगासस की मदद से भारत समेत दुनिया के कई देशों के पत्रकारों, नेताओं और अन्य हस्तियों को निशाना बनाया गया था. इस दौरान फोन हैकिंग की बात सामने आई थी.
भारत में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रशांत किशोर समेत अन्य कई नेताओं, जो केंद्रीय मंत्रियों, पत्रकारों को इस सॉफ्टवेयर के दम पर टारगेट किया गया था. यही कारण है कि भारत में इस मसले पर लगातार हंगामा हो रहा था.
credit- aajtak.in
देश / विदेश
पेगासस जासूसी मामले में अगले हफ्ते सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
- 30 Jul 2021