सेंट लूसिया। आॅस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पांच टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में कैबियन टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम को खेल के क्षेत्र में पीछे छोड़ दिया। कैरेबियाई टीम को मैच जिताने में धांसू बल्लेबाज इविन लुइस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी बल्लोजी के चलते वेस्टइंडीज ने अपनी पारी में 8 विकेट पर 199 रन बनाए। जवाब में आॅस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 183 रन बना पार्ई। वेस्टइंडीज की टीम इस टी-20 सीरीज में कंगारुओं को 4-1 से पटखनी देने में सफल रही।
सेंट लूसिया में खेले गए इस आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। पारी का आगाज करने उतरे विंडीज सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर और इविन लुइस ने अच्छी शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। प्लेचर 12 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए क्रिस गेल तेज-तर्रार 21 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद मैदान पर उतरे लिंडल सिमंस भी 21 रन बनाकर चलते बने। जिस समय विंडीज टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज एक के बाद एक आउट हो रहे थे। ऐसे में इविन लुइस ने एक छोर पर टिककर आॅस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर कत्लेआम करना जारी रखा। उन्होंने अपनी पारी के दौरान आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 79 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 9 छक्के लगाए।
खेल
पांचवें टी-20 में वेस्टइंडीज ने आॅस्ट्रेलिया को हराकर 4-1 से जीती सीरीज

- 17 Jul 2021