शहर में बिकेंगे 40 हजार से ज्यादा फूलों के बंडल
इंदौर। आज मनाए जाने वाले वैलेंटाइन डे को लेकर फूल व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं। इंदौर में गुलाब के फूलों का बाजार गुलजार रहने वाला है। वेलेंटाइन डे के चलते मंडी में गुलाब के फूलों की बिक्री आम दिनों की तुलना में तीन गुना तक बढ़ गई है।
अगले तीन दिनों तक करीब एक लाख गुलाब के फूलों (कली) की मांग रहेगी। शहर के राजबाड़ा, पलासिया, गीता भवन और विजयनगर सहित अन्य बाजारों के फूल विक्रेताओं ने गुलाब की कलियों से दुकानों को सजाना शुरू कर दिया है। आम दिनों में 20 रुपए में बिकने वाली कली 50 से 100 रुपए प्रति नग बिक रही है। यूं तो इस पूरे सप्ताह इन फूलों की मांग रहेगी, लेकिन सबसे ज्यादा बुकिंग वेलेंटाइन-डे को लेकर की गई है। साकेत रोड पर स्थित अपना फ्लोरिस्ट शॉप के अनवर भाई ने बताया कि यह कलियां पुणे से मंगवाई जाती हैं।
3 दिन में 40 हजार से ज्यादा बंडल की खपत का अनुमान
लाल गुलाब के साथ ही दुकानों पर पीले, गुलाबी और सफेद गुलाब भी नजर आ रहे हैं। इंदौर फूल मंडी के थोक व्यापारियों के अनुसार आम दिनों में मंडी में इंदौर और बाहर के बाजारों को मिलाकर दो हजार बंडल फूलों की मांग रहती है। मांग बढऩे से थोक व्यापारी हर दिन मंडी से करीब 6 हजार बंडल फूलों की बिक्री करने की बात कह रहे हैं। फूलों की मांग के साथ ही इन दिनों फूलों के दाम भी बढ़ गए हैं। थोक में जो कली मंडी में 5 से 6 रुपए प्रति नग बिक रही थी, उसी के दाम मंडी में 15 से 20 रुपए हो गए हैं। थोक व्यापारियों के अनुसार अगले तीन दिनों में इंदौर और आसपास मिलाकर गुलाब की कलियों 40 हजार से ज्यादा बंडल बिकेंगे। एक बंडल में 20 गुलाब के फूल आते हैं।
इंदौर
पांच गुना तक महंगी हुई लाल गुलाब की कलियां
- 14 Feb 2022