Highlights

इंदौर

पांच दिवसीय दीक्षा महोत्सव का आगाज

  • 15 Feb 2024

आचार्य विजयराज ने युवाओं को धर्म से जुड़ने का किया आव्हान
इंदौर ।  भोग - विलासिता के भौतिक युग मे सुख-सुविधा छोड़ कर साधु जीवन जीने का संकल्प लेने वाले मैसूर के अक्षय सहलोत (22 वर्ष) , उड़ीसा के मोहित सखलेचा (18 वर्ष) , कर्नाटक के सूरज कांकरिया (36 वर्ष) और छत्तीसगढ़ की सुश्री दीपासना चौपड़ा (28 वर्ष) की दीक्षा आचार्य विजराराज जी के द्वारा आगामी 18 फरवरी को बास्केटबॉल काम्प्लेक्स में होने जा रही है। पाट बिठाई की रस्म के साथ ही आज इन चारों मुमुक्षुओं कर पांच दिवसीय दीक्षा महोत्सव का आगाज हुआ।
परिवारजनों एवं समाजजनों की उपस्थिति में आज बास्केटबॉल काम्प्लेक्स में चारो दीक्षार्थियों की पाट बिठाई रस्म के साथ परिवार त्याग की शुरूआत हुई। शांतक्रान्ति महिला संघ इंदौर की सचिव श्रीमती नीत ललवानी ने बताया कि महावीर की जयजयकार और मंगलघोष के साथ ही आज दीक्षा महोत्सव का आगाज हुआ है। इस अवसर पर समाज जनों द्वारा चारों युवाओं का भाव स्वागत किया गया।
प्रात: आयोजित धर्मसभा को आचार्य श्री संबोधित करते हुए बताया कि मनुष्य जीवन में मोक्ष प्राप्ति चरम लक्ष्य होता है। साधु जीवन मोक्ष प्राप्ति का मुख्य मार्ग बताया गया है। आचार्य श्री ने बताया कि ध्यान साधना के माध्यम से जीवन के सहनशीलता का विकास किया जा सकता है।
शांतक्रान्ति संघ के मंत्री श्री सुशील भंडारी ने बताया कि संसार के मार्ग से वैराग्य मार्ग की और चलते हुए सारे सांसारिक सुखों को त्यागते हुए ये चारों युवा बिजली के उपकरण, मोबाइल लैपटॉप आदी का आजीवन त्याग, जीवन भर पैदल विहार, परिवार का त्याग करते हुए भगवान महावीर के बताए हुए सिद्धांतो पर चलते हुए स्वयं का और समाज के कल्याण पथ पर अग्रसर होंगे।
शांतक्रान्ति जैन संघ के मीडिया प्रभारी श्री प्रकल्प जैन ने बताया कि आचार्य श्री के सानिध्य में इन युवाओं की जैन दीक्षा को सादगीपूर्ण तरीके से मनाने हेतु विरक्ति दीक्षा समिति द्वारा संघ के बैनर तले पांच दिवसीय कार्यक्रम किये जा रहे है। इस दौरान प्रतिदिन आचार्य श्री के प्रवचन प्रात: 9.15 बजे बास्केटबॉल काम्प्लेक्स में आयोजित होंगे। दीक्षा समिति संयोजक संजीव लोढ़ा ने बताया कि 15 फरवरी को दिन में 1 बजे बास्केटबॉल काम्प्लेक्स में चारों युवाओं की मेहंदी रस्म आयोजित होगी। इंदौर में आचार्य श्री विजयराज जी एवं उपाध्याय श्री जितेशमुनि जी महाराज के सानिध्य में दीक्षा आयोजित होने का यह प्रथम अवसर है। दीक्षा उपलक्ष्य में इस पंच दिवसीय समारोह में भारत के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु इंदौर में पधारने की संभावना हैं।