Highlights

इंदौर

पांच बार कांग्रेस से इस बार निर्दलीय, अंतर सिंह दरबार की नामांकन के पूर्व  वाहन रैली, भीड़ तंत्र पर खरे उतरे, जयकारों से गूंज उठा शहर

  • 28 Oct 2023

इंदैर। कांग्रेस के बागी महू अंतर सिंह दरबार द्वारा एसडीएम कार्यालय महू गांव में अपना निर्वाचन उम्मीदवारी फॉर्म भरने के पूर्व दो पहिया वाहन  रैली निकाली गई जिसमें  बड़ी संख्या  में शहरी एवं ग्रामीण शामिल हुए. उमंग और उत्साह के साथ कार्यकर्ता पीले कलर का झंडा एवं दरबार के चित्र की तक्तियां लेकर चल रहे थे।
ड्रीमलैंड चौराहे से प्रारंभ हुई रैली में खुली जीप पर  मौजूद  दरबार ने सभी का  अभिवादन किया. वहीं जगह-जगह दरबार का आत्मीय स्वागत किया गया रैली ड्रीमलैंड मैंन स्ट्रीट कोतवाली चौक साघी स्ट्रीट हरीफाटक मोती चौक मानक चौक आदि मुख्य बाजारों से निकलती हुई तहसील कार्यालय पहुंचीरैली में बड़ी संख्या में पंच सरपंच जनपद प्रतिनिधि जिला प्रतिनिधि पार्षद एवं हजारों की संख्या में गण मान्य नागरिक उपस्थित थे.अंतर सिंह दरबार के  निर्दलीय प्रत्याशी का फार्म एसडीएम कार्यालय भरने के बाद विधानसभा क्षेत्र  में त्रिकोणीय  संघर्ष की स्थिति बन गई है कांग्रेस उम्मीदवार रामकिशोर शुक्ला ,भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार उषा ठाकुर, द्वारा शुक्रवार को पर्चा दाखिल कर दिया गया था.