भोपाल। मध्यप्रदेश में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में 47 जिलों में 106 जनपद की 7655 ग्राम पंचायतों में वोटिंग है। 1 करोड़ 31 लाख 44 हजार 27 वोटर 'गांव की सरकार' चुनेंगे। दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी। फिर काउंटिंग शुरू हो जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। इस तरह मतदाता को 4 वोट डालने होंगे। अगर पोलिंग बूथ पर 3 बजे के बाद भी वोटर मौजूद रहेंगे, तो उन्हें टोकन दिए जाएंगे। मतदान के लिए 23 हजार 967 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 30 जून को ही मतदान दल पहुंच चुके हैं।
रतलाम के सैलाना जनपद के गड़ावदिया ग्राम पंचायत से चुनाव लड़ रहा सरपंच प्रत्याशी धूलजी पटेल लापता हो गया। समर्थकों के वोटिंग रुकवाने की मांग पर अधिकारी गांव पहुंच हैं। प्रत्याशी गुरुवार रात से लापता है।
उधर, भिंड में के सुरपुरा में वोटिंग से पहले गोलियां चल गईं। बिजौरा गांव में पंचायत चुनाव के मतदान से एक दिन पहले एक प्रत्याशी के समर्थक रामदास सिंह भदौरिया के घर पहुंचे और वोट देने का दबाव डाला। इस पर कहासुनी हुई और प्रत्याशी समर्थकों ने फायरिंग कर दी। 16 साल की कोमल भदौरिया, उसके चाचा राजन सिंह भदौरिया गोली लगने से घायल हो गए।
प्रत्याशी के पति की गाड़ी पर पथराव, पैसे बांटने का आरोप
छतरपुर की भगवां जिला पंचायत में वोटिंग से पहले प्रत्याशी पति की गाड़ी पर पथराव हो गया। आरोप है कि वार्ड 21 की प्रत्याशी विद्यावती अग्निहोत्री के पति हरिओम अग्निहोत्री देर रात समर्थकों के साथ वोटर्स को पैसे बांट रहे थे। जिन लोगों को पैसे नहीं मिले, उन्होंने प्रत्याशी के पति की गाड़ी को घेरकर पथराव कर दिया।
जिन निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव, वहां आज छुट्टी
जिन निर्वाचन क्षेत्र में मतदान है, वहां पर शुक्रवार को सरकारी छुट्?टी है। मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र में ही काउंटिंग भी होगी। बता दें कि पहले चरण का मतदान 25 जून को हो चुका है। तीसरे चरण के लिए वोटिंग 8 जुलाई को होगी। पहले चरण में 115 जनपदों की कुल 8702 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो चुके हैं।
गुना के राघोगढ़ में तेज बारिश के कारण पगारा मतदान केंद्र खाली हो गया। ज्यादातर लोग घरों की तरफ निकल गए। केवल कुछ लोग मतदान केंद्र पर खड़े नजर आए।
उज्जैन के घट्टिया में सुबह 7 बजे से ही वोटर्स की लंबी कतार लग गई।
इन जनपदों में वोटिंग
राजगढ़ जिले की जीरापुर-खिलचीपुर, रायसेन के उदयपुरा, गैरतगंज और बेगमगंज, सीहोर के नसरूल्लागंज और इछावर, विदिशा के सिरोंज और नटेरन, खरगोन के महेश्वर-बड़वाह, खंडवा के खालवा-पुनासा, धार के गंधवानी, उमरबन (बाकानेर), धरमपुरी और मनावर, झाबुआ जिले के झाबुआ, मेघनगर, रानापुर और रामा।
बुरहानपुर जिले के खकनार, अलीराजपुर के अलीराजपुर और जोबट, बड़वानी के ठीकरी, राजपुर और निवाली, गुना के राघौगढ़ और चाचोड़ा, शिवपुरी के पिछोर, नरवर और कोलारस, अशोकनगर के ईसागढ़, दतिया के सेवढ़ा और भांडेर, जबलपुर के मझौली और पाटन शाहपुरा, छिंदवाड़ा के सौंसर, पांढुर्ना, परासिया और बिछुआ।
सिवनी जिले के लखनादौन, घंसौर (कहानापस) और धनोरा, बालाघाट जिले के लांजी, किरनापुर और कटंगी, मंडला के घुघरी, मोहगांव-मंडला, जिला डिंडौरी के डिंडौरी, अमरपुर, कटनी के बड़वारा-कटनी, उज्जैन जिले के खाचरौद-घटिया, नीमच के जावद, रतलाम के बाजना-सैलाना, शाजापुर के मोमन बड़ोदिया, आगर-मालवा के आगर, मंदसौर जिले के सीतामउ और भानपुरा।
देवास जिले के देवास टोंकखुर्द-सोनकच्छ, सागर के मालथौन, बंडा, देवरी, बीना, जिला छतरपुर के बड़ामलहरा, बकस्वाहा बारीगढ़ (गौरीहार), दमोह के जबेरा-हटा, टीकमगढ़ के टीकमगढ़-पलेरा, निवाड़ी के पृथ्वीपुर, पन्ना के गुन्नौर, पवई-शाहनगर, रीवा की रीवा, रायपुर कर्चुलियान और गंगेव जनपद पंचायत क्षेत्र।
सिंगरौली जिले के देवसर, सीधी के रामपुर नैकिन और मझौली, सतना के नागौद, अमरपाटन और रामनगर, नर्मदापुरम (होशंगाबाद) के सिवनी मालवा और पिपरिया, बैतूल के घोड़ाडोंगरी, मुलताई, आठनेर और चिचोली जनपद।
भोपाल
पंचायत चुनाव का दूसरा चरण ... चंबल में वोटिंग से पहले फायरिंग, चाचा-भतीजी घायल; रतलाम में प्रत्याशी लापता
- 01 Jul 2022