भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सियासी पारा गरम है। लेकिन इस बीच कई पंचायतों में चुनावी रंजिश खून-खराबे और हत्या तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में ऐसे दो मामले सामने आ चुके हैं। टीकमगढ़ में पंच पद के प्रत्याशी के बेटे को पीट-पीटकर मार डाला। वहीं आलीराजपुर में प्रत्याशी के पति का घर में घुसकर गला रेत दिया।
सुबह दी धमकी, शाम को मिली लाश
टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरुआ में पंच पद के प्रत्याशी के बेटे मुकेश यादव का शव कुएं में मिला। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने गांव के ही कुछ दबंगों पर चुनावी रंजिश के चलते बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक मुकेश यादव के पिता जगदीश ने बताया- कुछ दबंग नाम वापस लेने की धमकी दे रहे थे। मेरे बेटे पर नाम वापसी के लिए दबाव बनाया जा रहा था। शुक्रवार को भी नाम वापसी के अंतिम दिन फोन पर बार-बार धमकी दी जा रही थी, लेकिन बेटे ने फॉर्म वापस लेने से मना कर दिया। इसके बाद शाम को कुंए में उसकी लाश मिली।
पुलिस ने दर्ज नहीं किया हत्या का मामला
मुकेश के पिता ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। साथ ही कहा कि पुलिस ने अब तक हत्या का मामला दर्ज नहीं किया है। उनका कहना है कि बेटे के साथ मारपीट कर कुएं में फेंका गया है। जतारा थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि जांच की जा रही है।
घर में घुसकर गला रेता
इधर,आलीराजपुर के ग्राम खेड़वड में पूर्व सरपंच की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक राधू जमरा (38) भाजपा के कार्यकर्ता थे। इस बार महिला सीट होने के चलते उन्होंने अपनी पत्नी गुरली चौहान को ग्राम कुकावाट से सरपंच पद का प्रत्याशी बनाया था। वे परिवार के साथ छत पर सो रहे थे। हत्या के पीछे चुनावी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल इस हत्याकांड में पुलिस ने किसी को भी नामजद नहीं किया है। एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हत्या के पीछे अब तक कोई पॉलिटिकल कारण सामने नहीं आया है। सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। जल्द हत्यारे गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। ग्रामीण इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे है। सोरवा थाना प्रभारी राजेंद्र मंडलोई का कहना है कि राधू घर की छत पर अकेला नहीं सोया था, परिवार के 5 से 6 लोग उसके साथ थे।
निवाड़ी में प्रत्याशी के खेत में मिला शव
उधर, निवाड़ी जिले की बिहारीपुरा ग्राम पंचायत के देवराखेरा गांव में 7 जून को एक युवक का शव खेतों में अधजली हालत में पड़ा मिला था। मृतक देवराखेरा गांव का घनेंद्र सिंह परिहार था। जिस खेत में युवक का शव मिला उसकी मालकन राज कुमारी सरपंच का चुनाव लड़ रहीं हैं। ग्रामीणों का मानना है कि यह साजिश के तहत गई हत्या है। ग्रामीणों ने निवाड़ी थाने पहुंचकर मामले की जांच की मांग की है। मृतक घनेंद्र के चचेरे भाई महेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि हमारी एक ही मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पुलिस का भी कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी। फिलहाल हत्या कैसे हुई इसकी जांच की जा रहे है।
भोपाल
पंचायत चुनाव में खूनी खेल- टीकमगढ़ में पंच प्रत्याशी के बेटे की हत्या; आलीराजपुर में सरंपच प्रत्याशी के पति का गला रेता
- 14 Jun 2022