इंदौर। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विश्वजीत सिंह सिसोदिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगदीश सोनी, संभागीय अध्यक्ष विजय शंकर मिश्रा ,रविश वाजपेई ने जारी प्रेस को विज्ञप्ति में बताया प्रदेश में की जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रमों सभी कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है जबकि निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट उल्लेखित निर्देश जारी किए हैं उनका पालन किया जाए।
पंचायत चुनाव में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है उनका बीमा 50, लाख रुपए का किया जाने की मांग करते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निदेर्शों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए । निदेर्शों में क्रमांक 12-मे स्पष्ट उल्लेखित है 60 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारी विकलांग/ निशक्त एवं गंभीर बीमारी से ग्रस्त कर्मचारियों को निर्वाचन ड्यूटी में से मुक्त रखा जाए। महिला कर्मचारियों को स्थानीय स्तर पर ही दलों रखा जावे । साथ ही ठंड का प्रकोप देखते हुए मतदान दल की समुचित व्यवस्था मतदान केन्द्र पर की जावे । मतदान दलों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित सुरक्षा व्यवस्था की जावे। यह जानकारी शिवनारायण शर्मा जिला अध्यक्ष इन्दौर ने दी।
इंदौर
पंचायत चुनाव में शामिल होने वाले कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा करने की मांग
- 23 Dec 2021