Highlights

राज्य

पंचायतों में भ्रष्टाचार पर भड़के पूर्व विधायक

  • 18 Sep 2023

सतना । पंचायतों में चल रहे भ्रष्टाचार पर सतना जिले के नागौद क्षेत्र से विधायक रहे कांग्रेस नेता यादवेन्द्र सिंह के एक भाषण ने सरकारी अमले में खलबली मचा दी है। सार्वजनिक मंच से दिए गए उनके भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने अनुभव शेयर करते हुए इशारों में कमीशन के बजाय पिटाई की प्रेरणा देते सुने जा रहे हैं।
दरअसल, शनिवार को नागौद के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता यादवेन्द्र सिंह सरपंच संघ के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे थे। पूर्व विधायक ने जब माइक थामा और उन्होंने सरपंचों को संबोधित करना शुरू किया तो बातों ही बातों में उनके बोल बिगड़ गए। अपनी सियासत के पुराने दौर का जिक्र करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि, उन्हें समझ मे नहीं आता कि सरपंच कमीशन क्यों देते हैं? नौजवान सरपंच आखिर क्या कर रहे हैं। जब हमारा दौर था तब हम तो सीधे मार देते थे। हमने कभी किसी की न तो बर्दाश्त की न मनमानी चलने दी। चाहे वो सीईओ रहा हो चाहे ओवरसियर। सरकार की गरज हो तो काम कराए न हो तो न कराए लेकिन हमने कभी एक रुपए कमीशन नहीं दिया।
उन्होंने सरपंचों से सवाल किया कि आखिर इतना डरते क्यों हैं ? अगर 5 परसेंट सीईओ, 5 परसेंट इंजीनियर, 5 प्रतिशत रोजगार सहायक और 5 परसेंट सचिव ले रहा है तो काम कितने का और क्या कर रहे हैं।
पूर्व विधायक ने कहा कि कभी सरपंचों के पास खूब अधिकार होते थे लेकिन आज कुछ नहीं है। पंचायतों के एओआर भी PWD के एसओआर की तरह ही थे लेकिन अब तो 20 साल से पता ही नहीं कि किन दरों पर पंचायतों में काम हो रहे हैं।
सत्ता में वापसी की हर मुमकिन कोशिश कर रही कांग्रेस के पूर्व विधायक के बोल वायरल वीडियो में सुन कर सरकारी अधिकारी- कर्मचारी अभी से ही यह सोच कर सहमने लगे हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो क्या वाकई उनके साथ वैसा ही होगा जिसकी प्रेरणा पूर्व विधायक दे रहे हैं।