इंदौर। तेजाजी नगर स्थित पटाखे के गोदाम को निशाना बनाकर यहां पांच लाख रुपए का माल बदमाशों ने चुरा लिया और पटाखे बेच रहे थे। पुलिस को सूचना मिली तो चार आरोपियों को पकड़कर आधा माल बरामद कर दिया।
पुलिस के मुताबिक खातीवाला टैंक निवासी जयप्रकाश पिता सुरेश कुमार सुख्यानी का खंडवा रोड पर गोदाम है। दीवाली के लिए उन्होंने पच्चीस लाख रुपए के पटाखे मंगवा कर रखे थे। पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में जयप्रकाश ने बताया कि कुछ पहले वह गोदाम पहुंचे तो ताले टूटे थे और पटाखों के 80 कार्टन गायब थे, जिसकी कीमत पांच लाख रुपए है। 19 अक्टूबर को की गई शिकायत के आधार पर पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मोरोद गांव के लड़के पटाखे बेच रहे हैं। ये माल चोरी की शंका है। इस पर पुलिस ने चार लड़कों पकड़ा और उनके पास से करीब ढाई लाख रुपए के पटाखे बरामद किए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे गाड़ी लेकर गोदाम पर पहुंचे थे और जितना माल गाड़ी में आ सका चुराकर भाग निकले थे।
इंदौर
पांच लाख के पटाखे चोरी कर बेच रते थे, आधा माल बेच दिया, आधा बरामद
- 23 Oct 2021