इंदौर। पांच साल पहले पत्नी को बताकर घर से लापता हुए युवक को पुलिस ने दो दिन में ढूंढ निकाला। युवक दिल्ली में पढ़ाई के साथ प्राइवेट नौकरी करने लगा था। युवक के वापस घर पहुंचने से परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मामले में महिला ने 8 अगस्त को विजयनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रिपोर्ट लिखाने के बाद वह जोन 2 के पुलिस उपायुक्त कार्या पर विजयनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला अपने 12 साल के बेटे के साथ पहुंची। महिला ने बताया कि उसका पति वर्ष 2020 में घर छोडक़र चला गया था। घर छोडक़र जाते समय मुझे चि_ी लिखी थी। इसमें कहा था कि मैं पढ़ाई करना चाहता हूं। यहां रहकर पढ़ाई नहीं कर सकता। मुझे नौकरी के लिए बाहर जाना है। जब तक मैं कुछ बन नहीं जाता, तब तक मुझे ढूंढने का प्रयास मत करना।
प्राइवेट नौकरी कर पाला पेट
पति के जाने के बाद पत्नी ने प्राइवेट नौकरी कर परिवार चलाया। ससुराल पक्ष की इज्जत बचाने उसने वर्ष 2020 में गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई। अपने स्तर पर पति को ढूंढने कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली तो दूसरे विकल्प के रुप में पुलिस अधिकारी के पास पहुंची।
अलग-अलग जगह भेजी टीम
ुपुलिस उपायुक्त ने महिला की पीड़ा सुनकर उसके पति का पूर्व मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, आईटीआर रिटर्न की जानकारी मांगी। दस्तावेज और जानकारी मिलते ही विजयनगर थाने की टीम गठित की। टीम ने आईटीआर रिटर्न की जानकारी हासिल की तो पता चला कि आयकर की राशि दिल्ली से जमा की जा रही है। इसी आधार पर पुलिस ने नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, निजामुद्दीन, कनाड पैलेस क्षेत्र में जांच की। जांच के बाद गुमशुदा युवक नईदिल्ली के मुखर्जी नगर में मिला। पुलिस ने उसे पकडक़र पत्नी के सुपुर्द किया।
इंदौर
पांच साल से लापता युवक दो दिन में मिला
- 13 Aug 2024