इंदौर। शहर का प्रेसबिटेरियन चर्च मसीही मंदिर में पिछले साल की तरह ही क्रिसमस त्योहार मनेगा। रविवार को प्रभु यीशु के बारह चेले ज्योति की आराधना के लिए 12 मोमबत्ती जलाएंगे, जिसके बाद चर्च प्रांगण में ही जुलूस निकाला जाएगा। 23 को बच्चों के लिए मसीही मंदिर में क्रिसमस ट्री सजाया जाएगा और इसी दिन सांता क्लॉज बच्चों को तोहफे और चॉकलेट्स बांटेंगे।
क्रिसमस के लिए दो दिन रोशन होगा। यहां बड़ा सितारा भी लगाया जा रहा है। रविवार को ज्योति की आराधना के साथ ही क्रिसमस का प्री-सेलिब्रेशन शुरू हो जाएगा। यहां पिछले साल की ही तरह कोरोना प्रोटोकॉल के साथ पर्व मनाया जाएगा। मसीही मंदिर में क्रिसमस पर्व को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हैं। दो दिन में मसीही मंदिर परिसर रोशनी से नहा उठेगा।
गौशाला बनाने को लेकर भी प्रेसबिटेरियन चर्च मसीही मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। यूथ डायरेक्टर अभिषेक नेत्राम ने बताया कि इस साल भी कोरोना प्रोटोकॉल के साथ ही क्रिसमस मनाया जाएगा। कोरोना के चलते एक बार में चर्च में केवल सौ से सवा सौ लोग ही आ सकेंगे।
इंदौर
पिछले साल की तरह ही मनेगा क्रिसमस, 12 मोमबत्तियां जलाएंगे, चर्च प्रांगण में ही निकलेगा जुलूस
- 16 Dec 2021