नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस फिर बढ़ रहा है. देश में आज लगातार तीसरे दिन 18 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में देश में 18 हजार 599 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस महामारी से कल 97 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक दो करोड़ 9 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
अबतक एक लाख 57 हजार 853 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ 12 लाख 29 हजार 398 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 57 हजार 853 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर एक लाख 88 हजार 747 हो गई है. वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ 8 लाख 82 हजार 798 है. देश में अबतक कुल दो करोड़ 9 लाख 89 हजार 10 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
अबतक 21 करोड़ 99 लाख 40 हजार 742 सैंपल टेस्ट हुए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ट्वीट करके बताया है कि देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22 करोड़ 19 लाख 68 हजार 271 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 5 लाख 37 हजार 764 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
बता दें कि देश के 6 राज्यों पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के दैनिक मामलों की बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक है, वहीं केरल और महाराष्ट्र में स्थिति बहुत खतरनाक बनी हुई है. 84.7 फीसदी मामले केवल इन 6 राज्यों के हैं. गंभीर होती स्थितियों को देखते हुए मंत्रालय ने महाराष्ट्र और पंजाब में उच्च स्तरीय टीमें भी तैनात की हैं.
credit- एबीपी न्यूज़
देश / विदेश
पिछले 24 घंटों में देश में 18 हजार 599 नए केस दर्ज किए गए
- 08 Mar 2021