चंडीगढ़। पंजाब में पुलिस ने गैंगस्टर कल्चर के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। खबर है कि पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गैंग पर शिकंजा कसा है, जिसे लॉरेंस बिश्नोई और हरविंदर सिंह रिंदा का समर्थन हासिल है। खास बात है कि बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। वहीं, मोहाली में पुलिस के इंटेलीजेंस हेडक्वार्टर्स पर हुए हमले में रिंदा का नाम सामने आया था।
गुरुवार को एडीजीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स प्रमोद बान ने बताया कि गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 5 शूटर भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जालंधर ग्रामीण पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई में 9 हथियार और 5 लूटे गए वाहन भी बरामद किए गए हैं।
बान के साथ मौजूद रहे जालंधर ग्रामीण एसएसपी स्वप्न शर्मा ने बताया कि यह समूह हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, फिरौती, लूट और पड़ोसी राज्यों में ड्रग्स तस्करी में शामिल थे। उन्होंने कहा, 'गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने कम से कम 7 हत्याएं, पुलिस हिरासत से 2 भागने के प्रयास और चार डकैतियों को विफल कर दिया है।'
एडीजीपी ने जानकारी दी कि शुरुआती जांच से पता चला है कि बिश्नोई गैंग को रिंदा के इशारों पर विक्रम बराड़ चला रहा था। वह गोल्डी बराड़ का सहयोगी है। राजस्थान के हनुमानगढ़ में रहने वाला बराड़ बिश्नोई के साथ पढ़ता था और फिलहाल विदेश में है। 6 राज्यों की पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं, पुलिस के मुताबिक, रिंदा पाकिस्तान में है और इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के साथ काम कर रहा है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
--
चंडीगढ़ + पंजाब
पंजाब पुलिस ने लॉरेंस-रिंदा गैंग के 11 बदमाशों को किया गिरफ्तार

- 01 Jul 2022