पटियाला. पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर 'बुलडोजर मॉडल' अपनाते हुए ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. पटियाला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला ड्रग तस्कर के दो मंजिला मकान को बुलडोजर से ढहा दिया. उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं और वह फिलहाल फरार बताई जा रही है. यह पहली बार है जब पंजाब में नशा तस्करी से जुड़े किसी आरोपी का मकान इस तरह ध्वस्त किया गया है. पंजाब सरकार अब प्रदेश में नशा कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने यह कार्रवाई के पटियाला के रोडीकुट मोहल्ले में की है. यहां रहने वाली महिला ड्रग तस्कर रिंकी के दो मंजिला मकान को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया. पुलिस का कहना है कि रिंकी लंबे समय से नशा तस्करी में संलिप्त थी और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं. महिला का पति भी इस अवैध कारोबार में शामिल था, जिसकी कुछ समय पहले मौत हो गई थी.
साभार आज तक
पटियाला
पंजाब में महिला ड्रग तस्कर का दो मंजिला मकान ढहाया

- 28 Feb 2025