बॉलीवुड एक्टर और गरीबों के मसीहा सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर जल्द ही सियासत में उतरेंगी। मालविका सूद सच्चर पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी। इस बात की जानकारी खुद सोनू सूद ने रविवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस के जरिए दी। हालांकि वह किस पार्टी से चुनाव मैदान में उतरेंगी, इसका खुलासा अभी नहीं किया है।
इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनू सूद ने स्पष्ट किया कि वे राजनीति में नहीं उतरेंगे। सोनू सूद हाल ही में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर चुके हैं।
सूद ने कहा- 'मालविका निश्चित रूप से पंजाब की सेवा करने आएगी. किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर सूद ने कहा कि इस संबंध में अभी कोई फैसला नहीं किया। मैं किसी भी पार्टी व नेता के खिलाफ कोई बात नहीं कहूंगा। इसके साथ ही उन्होंने किसी भी पार्टी का स्टार प्रचारक बनने से भी इंकार कर दिया हालांकि वे अपनी बहन मालविका का प्रचार करेंगे।'
मनोरंजन
पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगी एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका

- 15 Nov 2021