छात्र को मंदिर के पीछे कमरे में बुलाकर की गंदी हरकत, VIDEO बनाया
ग्वालियर। ग्वालियर में 9वीं के छात्र से मंदिर के बाबा ने कुकर्म किया है। बाबा ने 13 वर्षीय छात्र को मंदिर के पीछे एक कुठरिया में किसी काम से बुलाया और यहां जबरन उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। छात्र विरोध न करे, इसलिए बाबा ने उसका VIDEO भी शूट कर लिया है। घटना एक महीने पहले टांकोली गांव के पास मंदिर के पीछे कुठरिया की है।
छात्र काफी गुमसुम था और पेपर देने भी नहीं जा रहा था। इस पर मंगलवार को उसके पिता ने पूछताछ की, जिसके बाद छात्र ने पूरी घटना का खुलासा किया। छात्र को लेकर परिजन उटीला थाने पहुंचे। छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर ढोंगी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ग्वालियर के उटीला थाना स्थित टांकोली गांव है। गांव में 13 वर्षीय छात्र अपने परिवार के साथ रहता है। गांव के पास ही एक पुराना मंदिर है। जहां गांव का ही रहने वाला रोशनलाल यादव उर्फ रमनबिहारी दास उर्फ बाबा मंदिर की देखरेख करता है। वही यहां पुजारी का काम भी देखता है। स्कूल आते-जाते समय छात्र मंदिर पर जाता रहता था। इस दौरान बाबा से भी बातचीत होती रहती थी। करीब एक महीने पहले बाबा ने छात्र को बाजार से कुछ सामान मंगाने के बहाने मंदिर के पीछे अपनी कुठरिया में बुलाया। यहां छात्र के पहुंचते ही बाबा ने उसे धक्का देकर खटिया पर पटक लिया। इसके बाद उसके साथ कुकर्म किया। छात्र ने शोर मचाने का प्रयास किया तो आरोपी बाबा ने उसका मुंह दबाकर उसके साथ फिर दुष्कृत्य किया।
ब्लैकमेल करने बनाया VIDEO
छात्र बाहर जाकर किसी से इस बात का जिक्र न करें इसलिए बाबा ने छात्र के साथ गंदी हरकत का VIDEO भी शूट कर लिया। जिससे उसे ब्लैकमेल कर सके। VIDEO के कारण ही घटना के एक महीने बाद तक छात्र ने किसी से इस बात का जिक्र तक नहीं किया था।
टेस्ट देने नहीं जा रहा था फिर पिता ने पूछा तो खुला राज
छात्र काफी दिन से गुमसुम था। मंगलवार को उसका टेस्ट था उसके पिता ने जब उसके टेस्ट देने नहीं जाने का पूछा तो वह रोने लगा। पिता के प्यार से उससे पूछा तो उसने अपने साथ घटी घटना का जिक्र किया। जिसके बाद परिजन उसे लेकर पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने छात्र की शिकायत पर आरोपी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसे तत्काल उसकी कुठरिया से गिरफ्तार भी कर लिया।
पुलिस का कहना
एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया का कहना है कि एक छात्र से मंदिर के पीछे रहने वाले बाबा ने कुकर्म किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उससे पूछताछ की जा रही है।
ग्वालियर
पुजारी ने छात्र से किया कुकर्म
- 15 Mar 2023