लाइन से बाहर आते ही दुकानें जब्त, तीन फीट तक रहेगा पार्किंग
इंदौर। प्रमुख बाजारों व चौराहों के पार्किंग को दुरुस्त करने की योजना दिनोदिन विफल होती जा रही है। बगैर कोई प्लांिनंग के योजना को अमल में लाने का खामियाजा भी ट्रेफिक पुलिस भुगत रहा है। अब पाटनीपुरा से मालवा मिल तक सड़क के दोनों ओर चूना लाइन डाली गई है। दुकानों से आगे तीन फीट तक पार्किंग की बात कही है, जो पूरी तरह मिथ्या साबित होगी। इसी के साथ पाटनीपुरा के बाद मालवा मिल मंडी को लेकर भी चूना लाइन खींच दी गई है। इस टैग लाइन के बाहर आते ही दुकानें जब्त कर ली जाएगी।
श्रमिक क्षेत्र को जोडऩे वाले मालवा मिल और पाटनीपुरा चौराहा पर दिनभर यातायात का अत्यधिक दबाव बना रहता है। हालत यह हो जाते हैं कि दोपहिया वाहन 20 की स्पीट से आगे नहीं चल पाते। कमोबेश, यह स्थिति दिनभर बनी रहती है। इन दोनों चौराहों के यातायात को सुदृढ़ करने के लिए ट्रेफिक पुलिस की सारी योजनाएं कारगर साबित नहीं हो रही।
सिगनल दो दिन में बंद
यातायात को व्यवस्थित करने के चलते प्रायोगिक तौर पर ट्रेफिक पुलिस ने मालवा मिल चौराहा पर ट्रेफिक सिगनल लगाया था। ट्रेफिक सिगनल लगने के बाद यातायात का कचूमर निकलने लगा। हर 5 मिनट में जाम की स्थिति बनने लगी। जाम लगने से यातायात विभाग की सांसें फूली तो दो दिन में ही सिगनल को बंद करने का निर्णय लेना पड़ा।
चूना लाइन बेअसर
मालवा मिल से अनोप टाकिज चौराहा तक सड़क के दोनों ओर चूना लाइन डालने का बेतुका निर्णय ट्रेफिक पुलिस के लिए संकट बन गया। यह लाइन दुकान से तीन फीट दूर है। तीन फीट पर वाहन पार्किंग के बाद उसके आगे ठेले लग जाते हैं, जिससे यातायात सुधरने की बजाए और बिगड़ता जा रहा है।
दोनों चौराहों पर जवान
मालवा मिल और पाटनीपुरा चौराहा पर कहने को तो ट्रेफिक जवान तैनात हैं, मगर ये जवान यातायात व्यवस्था सुधारने की बजाए वाहन चालकों से वसूली में लगे रहते हैं। ट्रेफिक जवानों के साथ थाने के जवान भी रहते हैं। पुलिस चौकी होने के बाद भी दिनभर थाने के जवान वसूली करते हैं।
तीन साल पहले भी प्रयोग
इस चौराहों पर यातायात सुधारने को लेकर तीन साल पहले भी क्षेत्रीय पार्षद चंदू शिंदे ने चूना लाइन बिछाई थी। इस लाइन में ठेले वालों को खड़ा रहने की बात कही थी। यह कहा गया था कि एक परिवार का एक ही ठेला लगेगा। लाइन के बाहर आते ही ठेला जब्त कर लिया जाएगा। इसके बाद दूसरी बार उस ठेले को लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इंदौर
पाटनीपुरा के बाद मालवा मिल मंडी में भी खींचेगी चूना लाइन
- 20 Jan 2020