Highlights

ग्वालियर

पेटीएम मैनेजर की पत्नी ने जहर खाया

  • 29 Feb 2024

ग्वालियर में भर्ती; पति ने 25 फरवरी को फांसी लगाकर जान दी थी
ग्वालियर। इंदौर में 25 फरवरी को सुसाइड करने वाले पेटीएम मैनेजर गौरव गुप्ता की पत्नी मोहिनी (38) ने बुधवार को ग्वालियर में जहर खाकर जान देने की कोशिश की। मोहिनी को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
गौरव के मामा के बेटे नीरज का दावा है कि मोहिनी ने आठ दिन पहले जहर खरीदा था, तभी से गौरव को धमकी दे रही थी कि वो कुछ कर लेगी। इससे गौरव डिप्रेशन में आ गए थे। गौरव ने इंदौर में फांसी लगाकर जान दे दी। उनकी मौत के बाद मोहिनी तनाव में आ गई। उसने पहले  परेशानी का आरोप लगाकर मामले की जांच की दिशा ही बदल दी, लेकिन घर में तीन दिन से कई तरह के सवाल उससे हो रहे थे। जिस पर वह टूट गई और पछतावे में उसने जहर खा लिया।
गौरव और मोहिनी की दो बेटियां, 8 साल पहले हुई शादी-
गौरव और मोहिनी की शादी 8 साल पहले हुई थी। उनकी एक बेटी सात साल और दूसरी बेटी डेढ़ साल की है। ग्वालियर में उनके बुजुर्ग माता-पिता और बड़े भाई रहते हैं। गौरव परिवार के साथ इंदौर के जिस फ्लैट में रहते थे वो उनके ससुर के नाम है। गौरव की साली पूनम निजी कंपनी में जॉब करती है। अभी उसकी शादी नहीं हुई है। 24 फरवरी को गौरव ने साली का बर्थडे इसी फ्लैट में मनाया था।
पुलिस घटनास्थल पर बनाएगी ह्यसीन आॅफ क्राइमह्ण-
गौरव के फांसी लगाने के बाद पत्नी और परिजन उन्हें फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए थे। पुलिस भी पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पीएम हाउस से ही परिजन दो कार से शव लेकर ग्वालियर रवाना हुए। घटना के बाद से ही इंदौर स्थित फ्लैट पर ताला लगा है। लसूड़िया थाना पुलिस अब घटनास्थल का सीन आॅफ क्राइम बनाकर जांच करेगी। घर में सुसाइड नोट भी तलाशेगी।