Highlights

मनोरंजन

पिट ने जोली के खिलाफ दायर किया मुकदमा

  • 19 Feb 2022

ब्रैड पिट ने रूसी अरबपति यूरी शेफलर के साथ कथित 'अवैध' व्यापार डील को लेकर एंजेलिना जोली पर मुकदमा दायर किया है। एंजेलिना ने कथित तौर पर पिट की सहमति बिना अपनी फ्रांसीसी वाइनरी शैतॉ मिरावल में अपनी हिस्सेदारी शेफलर को बेची। बकौल पिट, तय हुआ था कि दोनों एक-दूसरे की सहमति के बिना मिरावल में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे।