Highlights

ग्वालियर

पीट-पीटकर हत्या, मरने के बाद भी मृतक को हत्यारों ने लाते मारी

  • 17 Sep 2022

ग्वालियर।  ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के यादव धर्म कांटे के पास स्थित अंग्रेजी और देसी शराब दुकान के यहां अहाते के बाहर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण फिलहाल साफ नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते यह हत्या की गई है। हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने लाश रखकर मुरैना रोड पर चक्काजाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
मृतक श्याम शिवहरे के परिजनों का कहना है कि शराब दुकान के सेल्समैन सतीश राजपूत सहित नरोत्तम पटेल और किशन राठौर ने श्याम शिवहरे को इतना पीटा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्यारों ने अधेड़ उम्र के श्याम को जमीन पर बेहोश हो जाने के बाद भी लातों से मारा। परिजनों ने घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश की। लेकिन डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। खास बात यह है कि घटना के सीसीटीवी फुटेज भी अहाते के बाहर लगे कैमरे में कैद हुए हैं। इसमें चार पांच लोग श्याम को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। काफी देर तक चले चक्काजाम के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को आश्वस्त किया है कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज का परीक्षण करने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के पीछे साफ कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। लेकिन शराब के धंधे की रंजिश भी इस घटना के पीछे की एक अहम वजह हो सकती है। क्योंकि मृतक का भाई खुद शराब ठेकेदार रहा है। फिलहाल हजीरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने लगाया आरोप
मृतक श्याम शिवहरे के बड़े भाई अशोक शिवहरे का कहना है कि मेरे भाई श्याम की शराब दुकानदार के स्टाफ ने बड़ी बेरहमी से मारपीट कर हत्या कर दी है। अशोक ने बताया कि मेरे भाई के मरने के बाद भी आरोपी उसे लातों से मारते रहे। हमारी पुलिस प्रशासन से मांगे की मेरे भाई के हत्यारों खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
पुलिस ने खुलवाया जाम
हजीरा थाने के सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि आपसी विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की मारपीट कर हत्या कर दी है। मारपीट करने का एक सीसीटीवी पड़ेगी सामने फिलहाल हत्यारों के लाभ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है मृतक के परिजनों को सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है जल्दी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।