Highlights

जबलपुर

पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले सिरफिरे प्रेमी की अस्पताल में मौत

  • 03 Aug 2024

जबलपुर । जबलपुर के रांझी मस्ताना चौक में महिला और फिर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले सिरफिरे प्रेमी की शुक्रवार को मौत हो गई। प्रेमी हादसे में करीब 30 प्रतिशत झुलस गया था। वहीं महिला 45 प्रतिशत जली थी। नरेंद्र पंजाबी ने बीते मंगलवार को रांझी मस्ताना चौक में फूल की दुकान लगाने वाली महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। शादी से इंकार करने पर उसने पेट्रोल छिंड़ककर महिला को आग के हवाले कर दिया।
स्‍वयं पर भी पेट्रोल डाला और आग लगा ली थी
नरेंद्र पंजाबी ने स्‍वयं पर भी पेट्रोल डाला और आग लगा ली थी। इस घटना के बीच आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर आग बुझाई। दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना में जो जली थी वह शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है।
महिला की 15 साल पहले घमापुर में शादी हुई थी
40 साल की महिला की फूल-माला की दुकान है। 15 साल पहले उसकी घमापुर में शादी हुई थी। 4 साल से पति से अलग रह रही है। 12 साल की बड़ी बेटी पिता के साथ जबकि 9 साल की बेटी और 7 साल का बेटा उसके साथ रहते हैं। पति से अलग होने के बाद शुरुआत में महिला किराए के मकान में रही, फिलहाल मां-पिता के साथ रह रही है।
महिला की दुकान पर बैठता था आरोपित
मृतक आटो ड्राइवर नरेंद्र पंजाबी (40) की शादी नहीं हुई थी। महिला की दुकान के पास उसका आना-जाना होता था। दोनों में बातचीत होने लगी। वह दुकान पर आकर बैठने लगा। मंगलवार को भी वह दुकान पर पहुंचा और महिला के सामने शादी करने की बात रखी।
मना करने पर नाराज हो गया। नरेन्द्र ने पेट्रोल से भरी बोतल जो कि साथ में लाया था, उससे पेट्रोल पहले अपने ऊपर छिड़का और फिर युवती के ऊपर डालकर आग लगा दी।