इंदौर में इलाज के दौरान छठवें दिन तोड़ा दम; आरोपी के बेटे ने लगाई थी आग
खंडवा/इंदौर। खंडवा में 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन पेट्रोल डालकर जलाई गई छेड़छाड़ पीडि़ता ने गुरुवार देर रात दम तोड़ दिया। पीडि़ता के वकील वीरेंद्र कुमार वर्मा ने मौत की पुष्टि की है। 18 वर्षीय युवती को 12 अक्टूबर की सुबह 10 बजे जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में एडमिट किया गया था। वहां से रेफर किए जाने के बाद इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
परिजन से शुरुआती जानकारी मिली थी कि उसने सुसाइड अटेम्प्ट किया है। जब पीडि़ता के बयान हुए तो उसने बताया कि छेड़छाड़ के आरोपी मांगीलाल के बेटे अर्जुन ने पेट्रोल डालकर आग लगाई है। आरोपी युवक हत्या के प्रयास के मामले में जेल में है। अब से कुछ देर बार इंदौर में पोस्टमार्टम के बाद शव खंडवा लाया जाएगा।
मजिस्ट्रेट के सामने कहा था- अर्जुन ने आग लगाई
12 अक्टूबर को घटना के बाद पीडि़ता को खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ने पीडि़ता के बयान दर्ज किए थे। पीडि़ता ने मजिस्ट्रेट को दिए बयान में कहा था- जिस मांगीलाल ने मेरे साथ जबरदस्ती की कोशिश की, उसी के बेटे अर्जुन ने मुझ पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। बयान के आधार पर पुलिस ने अर्जुन के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। अगले दिन आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया था।
इंदौर
पेट्रोल डालकर जलाई गई छेड़छाड़ पीडि़ता की मौत
- 18 Oct 2024