Highlights

इंदौर

पेट्रोल पंप पर डकैती के पहले ही आधा दर्जन बदमाश पकड़ाए

  • 10 Jun 2023

इंदौर। तेजाजी नगर पुलिस ने पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्त में लिया है। आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि खंडवा रोड पर सिद्धी विनायक कालोनी के समीप संदिग्ध दिखाई दिए हैं, जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर यहां से गोविन्दा पिता पप्पू बेरागी 19 साल निवासी झोपड़पट्टी कस्तूरबाग्राम खण्डवा रोड, निस सैययद पिता मुस्ताक सैययद 27 साल निवासी मस्जिद वाली गली मे कोहीनूर कालोनी आजादनगर, रईश पिता लल्लू खान  30साल निवासी कोहीनूर कालोनी आजादनगर, शाहरूख पिता नवाब पठान 25 साल निवासी कोहीनूर कालोनी आजादनगर  और आनंद पिता मांगीलाल बवडिया 45 साल निवासी झोपड़पट्टी कस्तूरबाग्राम खण्डवा रोड को पकड़ा। आरोपियों से पूछताछ में पता चला किवे भारत पेट्रोल पंप असरावद पर डकैती डालने की योजना बना रहे ोि। इनके कब्जे से दो  छुरा, एक लोहे की टामी,एक लोहे का सरिया,एक लोहे की हथौड़ी जप्त की गई।