Highlights

इंदौर

पेट्रोल पंप पर डकैती डालने के पहले ही गिरफ्तार, नशे की लत को पूरा करनें के लिए सूनसान रास्तों पर मोबाईल लूट एवं अन्य घटनाओं को अंजाम

  • 06 Oct 2021

 इन्दौर। पुलिस थाना हीरानगर पुलिस टीम द्वारा ऐसे गिरोह का पदार्फाश करनें मे सफलता प्राप्त की है जो नशे कि लत को पुरा करनें के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जातें। वह सूनसान रास्तों पर अकेले जाने वाले महिला/युवतियों/पुरुषों को निशाना बनाकर उनके मोबाइल छीन लेते थे व मौका पाकर वाहनों की चोरी करते थे एवं उक्त मोबाइल व वाहनों को बेचकर मिली रुपयों से आरोपी उनकी नशे की आदत को पूरा करते थे। आरोपी चोरी के वाहनों की नम्बर प्लेट हटाकर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस टीम को रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एम. आर. 10 ब्रिज के पास कुछ लोग बैठकर तलवार, चाकू, देशी पिस्टल एवं अन्य सामग्री के साथ पेट्रोल पंप को लूटने की बात कर रहे हैं। उक्त सूचना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए थाना हीरानगर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचकर मुखबिर द्वारा बताये आधार पर बदमाशों की विधिवत घेराबंदी कर 5 आरोपियों को पकडा गया। पूछताछ करनें पर अपना नाम  आयुष पिता अजय जैन  निवासी न्यू गौरीनगर, प्रकाश पिता वीरेन्द्र उर्फ बबलू यादव नि. साहू धर्मशाला के पास गौरीनगर, नितिन पिता राजू हंसारी निवासी रघुनंदन बाग इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल ,1 जिंदा कारतूस, चोरी की 2 मोटर साइकल, 1 एक्टिवा सहित कुल 04 वाहन,  3 मोबाइल, 1 चाकू, 02 छुरा, 1 लोहे की तलबार बरामद हुई।