Highlights

इंदौर

पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रही थी गैंग

  • 16 Sep 2021

पांच आरोपियों से 1 फायर आम्र्स मय कारतूस, 1 दो पहिया वाहन, गुप्ती, 2 लोहे को रॉड,मिर्ची पावडर का पैकट बरामद
इंदौर।  क्राइम ब्रांच और पलासिया पुलिस ने पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बना रही पांच सदस्यीय गैंग को पकड़ा और उनके कब्जे से 1 फायर आम्र्स मय कारतूस, 1 दो पहिया वाहन, गुप्ती, 2 लोहे को रॉड,मिर्ची पावडर का पैकट बरामद किए।
एएसपी गुरुप्रसाद ने बताया कि   क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति सर्विस रोड पालीवाल नगर शौचालय के पास खाली मैदान में बैठकर हथियार के साथ पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना पलासिया ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान  पर घेराबंदी कर 05 आरोपियों को पकड़ा। जिन्होनें पूछताछ पर  अपना नाम 1 नदीम पिता फिरोज खान निवासी संयोग नगर,चंदन नगर इंदौर, 2 सचिन चौधरी पिता सुभाष चौधरी निवासी ग्राम कलारिया सरकारी स्कूल के पास चंदन नगर इंदौर, 3 बादशाह खान पिता रियाजउधिन उर्फ राजा खान निवासी राजू नगर तलाई सकीना खजराना इंदौर, 4 कपिल कोशल पिता दिनेश कोशल निवासी 62/2 विनोबा नगर पालसिया, 5 संदीप बोरासी पिता सुनील बोरासी निवासी 107 बड़ी ग्वालटोली पासी मोहल्ला पलसिया इन्दौर बताया।  पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी लेते उनके कब्जे से 1 फायर आम्र्स मय कारतूस, 1 दो पहिया वाहन, लोहे की धारदार गुप्ती, 2 लोहे को रॉड, मिर्ची पावडर का पैकट जप्त किया गया।