इंदौर। स्काय लक्जरिया (बिलीस) निवासी अनंत पांडे के साथ लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। लसूडिय़ा थाना पुलिस ने आरोपित दिल्ली के निवेशक पवन सिंघल और दलाल गोपाल तलरेजा, मोहित तलरेजा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपितों ने दो प्लॉट का सौदा कर 86 लाख रुपये ले लिए और एक ही प्लॉट की लिखापढ़ी करवाई।
टीआइ इंद्रमणि पटेल के मुताबिक 32 वर्षीय अनंद प्रद्युमनकुमार पांडे का पेट्रोल पंप है। उन्होंने पुलिस को बताया कि दो साल पूर्व ओमेक्स-2 में दलाल निहाल तायड़े के माध्यम से दो प्लॉट खरीदने के लिए चर्चा की थी। निहाल ने टाउनशिप के अधिकृत ब्रोकर गोपाल तलरेजा और मोहित तलरेजा (रेसकोर्स रोड़) से मुलाकात करवाई। गोपाल ने कोहात एन्क्लेव पीथमपुरा दिल्ली निवासी पवन कुमार सिंघल के दो प्लॉट बताए और 84 लाख में सौदा तय करवा दिया। आरोपित ने अलग-अलग किस्तों में कुल 86 लाख रुपये ले लिए और एक ही प्लॉट की रजिस्ट्री करवाई। अनंत के मुताबिक पवन दिल्ली का निवेशक है और उसने ओमेक्स-2 में प्लॉट खरीदें थे। बाद में उसकी नियत में खोट आ गया और एक प्लॉट देने से इन्कार कर दिया।
ठगोरों को जेल भेजा
विजयनगर थाना पुलिस ने आरोपित अर्णव चौधरी, दीपक और रत्नेश दत्तात्रय को लाखों की धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेज दिया है। टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक आरोपितों ने आर्युवेदिक दवाईयों का झांसा देकर फ्रेंचाइजी के लिए रुपये ले लिए और मोबाइल बंद कर लिया।
इंदौर
पेट्रोल पंप संचालक से लाखों की धोखाधड़ी, दिल्ली के निवेशक और दलालों पर केस
- 30 Jul 2021