Highlights

दतिया

पंडोखर सरकार का बाबाओं को चैलेंज, 10 सवालों का सही जवाब देने पर देंगे लाखों के इनाम, दरबार भी बंद कर देंगे

  • 21 Sep 2023

दतिया। पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज ने देश के तमाम बाबओं को लाखों रुपए जीतने का चैलेंज दिया है। गड्डी चलाने वालों, पर्चा बनाने वाले गुरुओं को लेकर यह बात कही है। बिना नाम लिए बागेश्वर धाम और करौली सरकार को भी चैलेंज किया है। पंडोखर सरकार का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उन्होंने संन्यासी बाबा और कालिका के नाम पर गद्दी चलाने वाले पर कहा कि 10 सवालों का सटीक जवाब देने पर 11 लाख रुपए का चेक और ताज पहनाकर किया सम्मानित करेंगे। इसके अलावा उन्होंने अपना दरबार बंद कर देने की भी बात कही है।
उन्होंने कहा कि पंडोखर धाम में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें धाम के सेवक 10 सवाल पूछेंगे। 99 प्रतिशत सही जबाब देने वालों को 11 लाख रुपए का चेक, एक चांदी का मुकुट, 80 प्रतिशत वालों को भी चांदी का मुकुट, 70 प्रतिशत वालों को भी चांदी का मुकुट, 45 प्रतिशत वालों को चांदी का मुकुट दिया जाएगा।