खुद को अफसर बताकर 30000 ट्रांसफर कराए; इंदौर में पढ़ाई कर रही गुना की छात्रा
गुना। इंदौर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रही गुना की छात्रा के पेरेंट्स से 30 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। फ्रॉड करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर छात्रा के पिता को कॉल कर कहा, ह्यआपकी बेटी लड़के के साथ पकड़ी गई है। बदनामी से बचना हो तो 30 हजार रुपए ट्रांसफर कर दो।ह्ण अपनी बात सही साबित करने के लिए आरोपी ने उनके वॉट्सएप पर एक फोटो भी भेजी। घबराए पिता ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। बाद में बेटी का फोन आया, तब पता चला कि ऐसा कुछ नहीं है। मामले की शिकायत एसपी से की गई। घटना सोमवार की है। मंगलवार सुबह तक केस दर्ज नहीं हुआ।
पिता बोले- घबरा गया था, दिमाग में ही नहीं आया कि बेटी को फोन कर लूं
नरहरि भार्गव फॉरेस्ट गार्ड हैं। वे शिवपुरी जिले के बदरवास में तैनात हैं। गुना में भगत सिंह कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि बेटी इंदौर में रहकर ढरउ की तैयारी कर रही है। सोमवार सुबह 10 बजे फ्रॉड का कॉल आया। कहा कि बेटी को एक युवक के साथ क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। मामला रफा - दफा करने के लिए 30 हजार रुपए आॅनलाइन भेज दें।
फोन करने वाले ने एक फोटो भी भेजा। इसमें कुछ पुलिस अधिकारी मीडिया के सामने किसी केस का खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके पीछे खड़े लोग आरोपी लग रहे हैं। फोन करने वाले ने एक युवती से भी बात कराई। भार्गव के मुताबिक वे इतना घबरा गए कि उनके दिमाग में ही नहीं आया कि एक बार बेटी को फोन कर बात कर लें। उन्होंने फौरन गूगल पे के जरिए आरोपी के बताए नंबर पर 30 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।
बेटी का फोन आने के बाद एसपी से शिकायत करने पहुंचे-
भार्गव ने बताया कि सुबह 11 बजे बेटी ने अपनी मां को फोन लगाया। उसे पता चला तो उसने बताया कि वह अपने हॉस्टल में है। पूरी तरह सेफ है। इसके बाद उन्होंने अपने साले कांग्रेस नेता ब्रजेश भार्गव को जानकारी दी। बाद में नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता शेखर वशिष्ठ के साथ एसपी संजीव कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर मामले की जानकारी दी।
गुना
पिता को कॉल- आपकी बेटी लड़के के साथ पकड़ी गई
- 13 Mar 2024