इंदौर / बेटे की टीचर के साथ दूसरी शादी रचाने का प्रयास करने वाले डॉक्टर पिता जितेंद्र कुमार पिंडोरिया निवासी कंपेल खंडवा रोड के नाबालिग 17 वर्षीय बेटे यश उर्फ यशवंत ने मंगलवार के दिन खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। इसके बाद परिजनों द्वारा उसकी खुदकुशी को हार्ट अटैक बता कर अंतिम संस्कार कर दिया गया लेकिन मामले को दबाने की कोशिश कामयाब नहीं हो पाई परिजनों के अलग-अलग बयान से पुलिस ने सच्चाई का पता लगा लिया।
इस मामले में मोड तब आया जब जितेंद्र को जेल की हवा खिलाने वाली पत्नी और उसके पिता ने ही उसे जमानत पर रिहा करवाया इस बात से जितेंद्र का बड़ा बेटा बहुत खफा हुआ और पिता के घर लौटते ही बाप बेटे में झगड़ा शुरू हो गया।
सूत्रों की माने तो जितेंद्र के बड़े बेटे यश ने पिता की प्रेमिका की हत्या करने के लिए अवैध पिस्टल अपने दोस्त से ली थी इससे वह पिता की प्रेमिका की हत्या करने वाला था लेकिन मां और दादा द्वारा पिता की जमानत कराई जाने से पिता-पुत्र मैं आपसी कलह बढ़ गया .नाराज बेटा यश जितेंद्र के फार्म हाउस पर चला गया वहां पर खुद को उसी पिस्टल से गोली मार ली जिसे उसने पिता की प्रेमिका को मारने के लिए लिया था। कंपेल चौकी प्रभारी विश्वजीत तोमर ने बताया कि सूचना मिली थी कि गोली चलने की आवाज सुनाई दी है इस पर पड़ताल की aur जब परिजनों से पूछताछ की तो सभी के बयानों में विरोधाभास पाया गया आखिरकाr परिजनों ने कबूल कर लिया कि बेटे ने खुदकुशी की है पुलिस ने वह अवैध पिस्टल भी जप्त कर ली है जिससे यश ने खुद को गोली मारी है।