हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठा, ट्रेन से कटा; भाई को फोन कर बोला- माफ कर देना
सलामतपुर (रायसेन)। कभी कभी जरा-जरा सी बात में गुस्सा करना भी इंसान पर कितना भारी पड़ जाता है। इसका उदाहरण सलामतपुर में रविवार की रात देखने को मिला। जहां एक पुत्र ने अपने पिता से हैंडीकैम कैमरे की मांग कर रहा था। पिता ने कहा कि आज रविवार है। कल सोमवार सुबह बैंक से पैसे निकालकर तुम्हें वीडियो कैमरा दिला देंगे। बेटे को ये बात नागवार गुजरी और वह रात में ही रेलवे ट्रैक पर हेडफोन कान में लगाकर बैठ गया। उसने अपने भाई को फोन लगाकर रोते हुए बोला कि मुझसे कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ कर देना।
भाई ने उसको समझाया भी, लेकिन वह नहीं माना। भाई ने उससे कहा कि अगर मुझे भाई मानता है तो वापस आ जा। लेकिन भाई तो वापस नहीं आया, आयी तो ट्रेन से कट कर मौत की खबर। सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि रविवार रात लगभग बारह बजे रेलवे कर्मचारी अंजेश अहीर ने थाने में सूचना दी कि रेलवे ओवरब्रिज के नीचे तीसरी लाइन के खंबा नंबर 872 के पास एक युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई है।
सूचना पर पुलिस अमला मौके पर पहुंची तो युवक की पहचान सुनारी रोड निवासी शिवराज विश्वकर्मा पुत्र गोरेलाल विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। शव का पोस्टमार्टम सांची स्वास्थ्य केंद्र में कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
रायसेन
पिता ने कैमरा नहीं दिलाया तो दे दी जान
- 18 Jan 2022