Highlights

मुरैना

पिता-पुत्र के झगड़े में पुत्र की मौत

  • 24 Jun 2022

जमीन के विवाद को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ, फिर मार दी गोली, मौत
मुरैना। मुरैना के कुतवार गांव में एक िपता पुत्र के बीच जमीन के बटवारे को लेकर विवाद हो गया। एक तरफ पिता व मृतक का बड़ा भाई था तथा दूसरी तरफ अकेला मृतक था। इसी बीच पिता की तरफ से गोली चली जो सीधे मृतक की जांघ में जा लगी। बाद में इलाज के दौरान पुत्र की मौत हो गई। गोली पिता या उसके बड़े भाई में से किसने चलाई यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
बता दें, कि कुतवार गांव में ऐंदल सिंह गुर्जर की अपनी पिता रघुवीर सिंह गुर्जर व बड़े भाई लोकेन्द्र सिंह गुर्जर से जमीन के बटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। पिता अपने उस विवादित जमीन को अपने बड़े बेटे लोकेन्द्र गुर्जर को देना चाहता था तथा छोटा बेटा ऐंदल सिंह गुर्जर उसे मांग रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में बहस छिड़ गई और नौबत मारपीट तक आ पहुंची। इसी दौरान लोकेन्द्र गुर्जर ने बंदूक निकाल ली और झगड़े के दौरान गोली चला दी जो सीधे ऐंदल सिंह की जांघ में जा लगी। गोली लगने के बाद ऐंदल सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में मुरैना जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे तुरंत ग्वालियर रैफर कर दिया। ग्वालियर में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
पिता पुत्र में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था जिसमें पिता की तरफ से गोली चली जो उसको लग गई जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। गोली किसने चलाई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
मनोज वर्दिया, थाना प्रभारी, माता बसैया