इंदौर। नवरात्रि में माता रानी की आराधना के गीत बजा रहे पिता-पुत्र पर कुछ सिरफिरों ने हमला कर दिया। उन्होंने फरियादी का मोबाइल भी तोड़ दिया। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि काजल पिता प्रहलाद राणा निवासी निरंजनपुर नई लोहा मंडी की शिकायत पर आरोपी कालू, बटुक और पांडु के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। काजल ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने अपनी दुकान के पास माता जी की स्थापना की थी। यहीं पर अपने मोबाइल से साउंड सिस्टम बज रहे थे। इसी बात को लेकर आरोपियों ने विरोध किया और प्रहलाद राणा पर हमला कर दिया। उसका बेटा उसे बचाने आया तो उसके साथ भी जमकर मारपीट की है। आरोपियों ने प्रहलाद का मोबाइल भी फोड़ डाला।
इंदौर
पिता-पुत्र को पीटा, मोबाइल तोड़ा
- 24 Oct 2023