नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर बड़ी कार्रवाई की गई है। शॉ के ऊपर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। शॉ ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध और सजा को स्वीकार किया है।
किसी विपक्षी खिलाड़ी या अंपायर के खिलाफ किसी भी प्रकार का इशारा करना आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 का अपराध माना जाता है। शॉ पर भी इसी के तहत कार्रवाई हुई है।
दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रविवार को दिन के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को छह रनों से हराया और प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की।
पृथ्वी शॉ इस मैच में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और लगातार दूसरी पारी में फेल रहे। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में सात गेंदों में सिर्फ पांच रन बनाए।
खेल
पृथ्वी शॉ के खिलाफ मैच में इस गलती की वजह से लगा जुर्माना

- 02 May 2022