खंडवा। चारखेड़ा स्थित फिल्टर प्लांट पर इंटकवेल में गाद जमा होने के बाद शहर में गड़बड़ाई जल वितरण व्यवस्था से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। तीन दिन से जल संकट का सामना कर रहे लोगों का सब्र रविवार को जवाब दे गया। कोरोना कफ्र्यू लागू होने के बावजूद लोग पानी के लिए घरों से बाहर निकल आए और लाल चौकी स्थित फिल्टर प्लांट पर हंगामा शुरू कर दिया। यहां स्थिति बिगडऩे पर पुलिस का पहरा लगाना पड़ा। फिल्टर प्लांट पर पानी की मांग लेकर आए गुलशन नगर, शुक्ला कालोनी, सिंधी कालोनी, खानशाह वली, मोघट रोड सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें तीन दिन से पानी नहीं मिला है।
टैंकर की मांग की जा रही है लेकिन पानी नहीं पहुंचाया जा रहा है। फिल्टर प्लांट से केवल नेताओं के बताए गए पाइंट पर ही पानी पहुंचाया जा रहा है। जबकि जरूरतमंद लोग परेशान हो रहे हैं। फिल्टर प्लांट पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि यहां से 16 टैंकरों के जरिए शहर में पानी पहुंचाया जा रहा है। इसमें चार निगम के तथा 12 टैंकर अनुबंधित हैं। 168 पाइंट ऐसे हैं जहां पानी पहुंचाना है। दोपहर एक बजे तक केवल 30 पाइंट पर ही टैंकर पहुंचाए जा सके। शिकायतें अधिक होने के कारण पानी पहुंचाने में देरी हो रही है। इसी तरह की स्थिति झीलोद्यान पर भी देखी गई। यहां भी नगर निगम द्वारा टैंकर भरकर प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाए जा रहे हैं। विदित हो कि शहर में तीन दिन से जल संकट की स्थिति बनी हुई है।
खंडवा
पानी की किल्लत से भड़के लोग, लगाना पड़ा पुलिस का पहरा
- 14 Jun 2021