Highlights

उत्तर-प्रदेश

पानी के लिए गाजियाबाद में हत्या

  • 22 Jun 2024

गाजियाबाद। गाजियाबाद में पानी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। यहां बाग में पानी करने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद पिता और उनके दों बेटों पर गोली चला दी गई। इस घटना में एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा पिता का कोई पता नहीं चल पा रहा है। मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव खिदोडा का बताया जा रहा है। घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया है। हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने  गंग नहर पटरी पर जाम लगा दिया है। बवाल को रोकने के लिए इलाके में भारी फोर्स तैनात की गई है। 
दरअसल मामला अलग-अलग समुदाय का बताया जा रहा है और इसी के चलते तनाव बना हुआ है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। जिस बाग में पानी डालने को लेकर पूरा बवाल शुरू हुआ वह गांव खिदोडा निवासी वेदप्रकाश त्यागी का बाग है। मेरठ के जानी के गांव धोलडी निवासी 60 साल के पप्पू ने उनके बाग की फसल ठेके पर लें रखी है। 
शुक्रवार रात को पप्पू अपने बाग में रजवाहे से पानी कर रहे थे। इसी बात को लेकर पप्पू का पड़ोसी बाग वाले से विवाद हो गया। उस समय तो बाग के मालिक वेदप्रकाश त्यागी ने मौके पर पहुंच कर मामला सुलझा दिया। लेकिन बाद मामला और भी ज्यादा बढ़ गया।
बताया जा रहा रात 11 बजे के आसपास पप्पू अपने बेटे चांद और राजा के साथ बाइक से गांव धोलडी से बाग में जा रहे थे। जब वह बंबे वाले मार्ग पर पहुंचे तो पहले से मौजूद लोगों ने तीनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोली मारने के बाद पप्पू और चांद को रजवाहे में फेंक दिया। राजा का शव बरामद हो गया है, जबकि पप्पू का अभी तक कोई पता नहीं चला हैं। चांद की हालात गंभीर बनी हुई हैं। अलग अलग समुदाय का मामला होने के कारण तनाव बना हुआ है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान