कई किमी दूर तक दिखा धुआं, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
इंदौर। मानपुर थाना क्षेत्र के यशवंत नगर गुवाड़ा गांव में स्थित एक वाटर फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर में आग लग गई। यहां जिलेटिन और प्लास्टिक बोतलों ने आग पकड़ी ली। सूचना के बाद दमकल वाहन सहित मानपुर नपा अधिकारी तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया।
दरअसल यशवंत नगर में स्थित निर्माणधीन एसएसएजी किन्ले वॉटर कंपनी के प्लांट में भीषण आग लग गई। आग कैसे लगी, उसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि यह कंपनी पानी की बोतल बनाने का काम करती है। फिलहाल घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है। लेकिन आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर पूरी तरह खाक हो गया। मौके पर पहुंची मानपुर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया था। आग लगने के बाद दूर-दूर तक लोगों को धुआं दिखाई दे रहा था। इधर घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर महू एसडीएम चरणजीत सिंह हुड्डा भी मौके पर पहुंचे।
एसडीएम चरणजीत सिंह हुड्डा का कहना है कि अभी आग कैसे लगी है। इसका पता लगाया जा रहा है। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है, पंचनामा बनवाकर जांच की जा रही है।
इंदौर
पानी बोतल प्लांट में आग से मचा हडक़ंप
- 06 Nov 2024