Highlights

शिवपुरी

पानी से भरे गड्डे में डूबा बालक

  • 26 Jun 2023

बीट प्रभारी ने बचाने कूदे, अस्पताल में हो गई मौत
शिवपुरी। शिवपुरी के दिनारा थाना क्षेत्र फूला माता मंदिर के पास अवैध रुप से खोदें गए गड्ढे में नहाने गए 13 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बालक को बचाने का भरकस प्रयास किया था। दिनारा थाना पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
बकरे का पूजापा देने माता-पिता के साथ ग्वालियर से आया हुआ था परिवार
जानकारी के अनुसार, 13 साल का बालक ध्रुव रजक अपने पिता नीरज रजक और मां अनिता रजक के साथ अपने मामा मोनू रजक के परिवार के घर फूला माता मंदिर पर बकरे के पूजापा में शामिल होने आया था।
बीट प्रभारी ने छलांग लगाकर बचाई जान
इस दौरान ध्रुव रजक मंदिर के पास बने एक पानी से भरे गड्ढे में अन्य बच्चों के साथ नहाने चला गया। ध्रुव रजक गड्ढे की गहराई को नहीं भांप सका और पानी में नहाने उतर गया। ध्रुव को डूबता हुआ देख अन्य बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसे सुन उसके माता-पिता सहित उसके मामा मौके पर पहुंच गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे बीट प्रभारी विनोद गौतम ने बालक को डूबता देख वर्दी में ही गड्ढे में छलांग लगा दी। तत्काल बालक को गड्ढे से बाहर निकाला गया। इस दौरान परिजन माता के जयकारे लगाते रहे। बालक को तत्काल झांसी के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।