Highlights

इंदौर

पीपल्याहाना फ्लाईओवर ब्रिज अब कहलाएगा अटल सेतु

  • 27 Jul 2021

प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के अनुमोदन के बाद हुआ नामकरण
इंदौर ।  इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के अनुमोदन के उपरांत अब रिंग रोड पीपल्याहाना चौराहा में बने फ़्लाई ओवर ब्रिज का नाम अटल सेतु हो गया है। शासकीय भवनों, सार्वजनिक स्थलों, परियोजनाओं के नामकरण हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद इस संबंध में कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं, वहीं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के प्रस्ताव पर बंगाली चौराहा पर निर्मित होने वाले फ्लाईओवर ब्रिज का नाम स्व. श्री माधवराव सिंधिया सेतु किया गया है। विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया के प्रस्ताव पर खजराना क्षेत्र स्थित एक मोहल्ले का नाम संत रविदास नगर किया गया है। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के प्रस्ताव पर साउथ तुकोगंज क्षेत्र में श्रीनाथ मंदिर से जैन मंदिर तक के मार्ग को अब स्व. श्री बनवारीलालजी जाजू मार्ग के नाम से जाना जाएगा। कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा सभी संबंधित विभागों को शासन द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों के अनुरूप नामकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।