अभिनेत्री अनुरिता झा ने वेब सीरीज़ 'आश्रम' के तीसरे सीज़न में बोल्ड सीन्स करने को लेकर कहा है कि उन्होंने अपने परिवार को इसके बारे में पहले ही बता दिया था। उन्होंने कहा, "पर्दे पर पहली बार बोल्ड सीन्स कर रही थी...करियर में अब तक ऐसा कुछ नहीं किया।" बकौल अनुरिता, "पापा से पूछने पर उन्होंने कहा...'हां-हां करो, बिंदास करो'।"
मनोरंजन
पापा ने इजाज़त दी थी: बोल्ड सीन्स पर ऐक्ट्रेस अनुरिता
- 04 Jun 2022