Highlights

इंदौर

पूरक परीक्षा में देना था बिजनेस स्टडी का पेपर अकाउंट का दे दिया

  • 18 Jul 2023

इंदौर। समीपस्थ महू में सोमवार को पूरक परीक्षा के 11 पेपर विद्यार्थियों ने दिए लेकिन इस दौरान 12वीं के एक छात्र को गलत पेपर दे दिया गया जिसके बाद शाम को विद्यार्थी परिषद और छात्रों ने हाई स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
दरअसल 12वीं कक्षा के छात्र दानिश मुजाल्दे को 12वी में बिजनेस स्टडी में सप्लीमेंट्री आई थी जिसके बाद वह सोमवार को इस पेपर की पूरक परीक्षा देने स्कूल पहुंचा था लेकिन हाई स्कूल के कमरा नंबर 16 में दानिश को बिजनेस स्टडी के बजाय अकाउंट का पेपर दे दिया गया दानिश ने यहां मौजूद शिक्षिका को भी इसकी जानकारी दी लेकिन शिक्षिका द्वारा कहा गया कि यही पेपर है और आखिरी पेपर बचा है इसको ही देना पड़ेगा।
दानिश ने अकाउंट का पूरा पेपर दे दिया उसके बाद उसने उसके दोस्त को पूरी जानकारी बताई बाद में पूरा मामला सामने आया कि पेपर गलत दे दिया गया।
मामले की जानकारी लगते ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी स्कूल पहुंचे इस दौरान काफी देर तक स्कूल में हंगामा चलता रहा मामले की जानकारी लगते ही महू एसडीएम राजेन्द्र सिंह ने देर शाम नायब तहसीलदार को स्कूल भेजा नायब तहसीलदार ने छात्र से आवेदन लेकर जांच करने की बात कही है।
इधर विद्यार्थी परिषद के वैभव तिवारी और सनी शर्मा का कहना है कि शिक्षा विभाग की गलती से छात्र का पूरा साल खराब हो गया जब यहां मौजूद शिक्षकों से चर्चा की तो उनका कहना था पेपर में अब कुछ नहीं हो सकता इन्हें अगली बार ही पेपर देना पड़ेगा लेकिन जब छात्र का 1 साल खराब हो गया तो उसका जिम्मेदार आखिर कौन है प्रशासन को पूरे मामले की जांच करना चाहिए।