Highlights

भोपाल

प्रज्ञा ठाकुर बोलीं-दुकान पर नाम नहीं लिखने वाले हिंदू नहीं

  • 05 Aug 2024

 कांग्रेस ने कहा- खुद को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर मानती हैं
भोपाल ,(एजेंसी)। उत्तरप्रदेश में कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानों पर मालिकों के नाम लिखे जाने के मामले पर एमपी में भी सियासत हो रही है। भोपाल से बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने हिंदुओं से अपनी दुकानों पर नाम लिखने की बात कही है। प्रज्ञा ठाकुर के ट्वीट पर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है।
प्रज्ञा ठाकुर ने लिखा, ह्यमेरा हर हिंदू से आह्वान है कि अपनी दुकान, अपने प्रतिष्ठान पर अपना नाम अवश्य लिखें। अब जो लिखेगा, वही हिंदू और जो नाम न लिखे, वह हिंदू नहीं। नाम लिखने से आपको कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि देश आपका ही है। फिर सब समझदार हैं।ह्ण
कांग्रेस बोली- नफरत का माहौल बनाना चाहती हैं प्रज्ञा
प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा, ह्यऐसा प्रतीत होता है कि प्रज्ञा ठाकुर अपने आपको सुप्रीम कोर्ट से ऊपर मानती हैं। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ चुका है कि देश नफरत को बर्दाश्त नहीं करेगा। लेकिन, नफरत फैलाने वाली प्रज्ञा ठाकुर अपने शब्दों से फिर से वैमनस्यता और नफरत का माहौल बनाना चाहती हैं।ह्ण
बरोलिया ने कहा, ह्यसरकार और कोर्ट को इस पर संज्ञान लेना चाहिए कि इस तरह की जो सोच रखता है, उसके खिलाफ क्या एक्शन होना चाहिए। यह देश चुनाव में नफरत को नकार चुका है। प्रज्ञा ठाकुर की नफरत फैलाने वाली बातों को जनता स्वीकार नहीं करेगी।ह्ण