दोनों ही मामलों में पति और ससुराल वालों पर केस दर्ज
इंदौर। एक नवविवाहिता ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि पति और सास-ससुर दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। परेशान होकर नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने अब पति सहित तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। वहीं एक अन्य महिला ने अपने शराबी पति के कारण खुदकुशी कर ली।
चंदननगर पुलिस के अनुसार करीब 2 माह पहले लक्ष्मीनगर में रहने वाली अभिलाषा विश्वकर्मा ने जहर खाकर अपनी जान दे दी थी। इस मामले में लक्ष्मी के परिवार बालों के बयान लिए गए तो पता लगा कि लक्ष्मी को उसका पति राजू, ससुर मुकेश और सास कमलाबाई दहेज के लिए लगातार परेशान कर रहे थे। दहेज की मांग को अभिलाषा और उसके माता-पिता पूरी नहीं कर पा रहे थे इस वजह से ससुराल वाले आए दिन मारपीट कर रहे थे। अभिलाषाने खुदकुशी कर ली थी। अब पति सहित सास, ससुर को पुलिस ने मामले में मुलजिम बनाया है।
इसी प्रकार एक नवविवाहिता की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने उसके शराबी पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल पति शराब पीकर आए दिन विवाद करता था। पत्नी इसी से परेशान थी। किशनगंज थाना प्रभारी शशीकांत चौरसिया के अनुसार करीब 20 दिन पहले कविता बैरागी निवासी चंद्रविहार कॉलोनी मालवीय नगर में खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि महिला का पति पंकज शराब पीने का आदी है। शराब पीकर घर में रोज विवाद करता था। पत्नी से मारपीट भी करता था। कविता इसी बात से परेशान थी। वह कुछ दिन पहले पति को छोड़कर अपने मायके भी चली गई थी। पति ने माफी मांगी जिसके बाद लौटी थी ।लेकिन उसकी हरकतें खत्म नहीं हुई। परेशान होकर कविता ने जहर खा लिया था।
गलती से खाली चूहामार दवा
उधर, एक महिला ने चूहामार दवाई खा ली। उसके पति का कहना है कि वह पानी पतासे तैयार कर रही थी। लाइट चली गई तो अंधेरे में चूहा मार दवा नजर नहीं आई। फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर है। दरअसल बड़े अस्पताल में कल रात रीना पति अरविंद निवासी मूसाखेड़ी को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। रीना का पति पानी पतासे का ठेला लगाता है। रीना कल पानी पतासे तैयार कर रही थी उसी दौरान लाइट चली गई। लाइट आई तो उसकी तबीयत बिगड?े लगी। पति ने पूछा तो पता लगा कि अंधेरे में चूहा मार दवाई दिखाई नहीं दी और उसने मसाले में मिलाकर उसे खा लिया। पति का कहना है कि इसके बाद जो मसाला इस्तेमाल हो रहा था उसे हटा दिया गया था।
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार अर्जुन पिता बंसीलाल मालवीय 28 साल निवासी शिप्रा ने कल रात अपने कमरे में फांसी लगा ली पता चलते ही परिजनों ने फंदे से उतारा और उसे निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया। शिप्रा पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच पड़ताल में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है । पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
वृद्ध ने दम तोड़ा
इसी प्रकार फकीरचंद पिता गजानंद 70 साल निवासी गंगानगर की उपचार के दौरान एमवाय अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक फकीरचंद 4 दिन पहले घर की सीढिय़ों से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था । पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
इंदौर
प्रताडऩा से तंग आकर दो महिलाओं ने दी जान
- 25 May 2021